नाम – संतोष साहू
पद – पार्षद (भाजपा), जरौली वार्ड 82, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183712
परिचय –
समाजसेवा से राजनीति में कदम रखने वाले संतोष साहू भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. भाजपा के कई प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके संतोष साहू वर्तमान में पार्षद हैं. वह कानपुर के रहने वाले हैं तथा जिले के वार्ड 82, जरौली से भाजपा पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. राजनीति के साथ ही उनका अपना निजी व्यवसाय भी है तथा वह सामाजिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं.
राजनीतिक सफ़र –
करीब 24 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दर्ज करा रहे संतोष साहू शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं. पार्टी ने भी उनकी कर्तव्यनिष्ठता व लगन पर पूरा विश्वास जताते हुए उन्हें कई महत्वपूर्ण पद सौंपे. संतोष साहू भाजपा युवा मोर्चा के सेक्टर अध्यक्ष, भाजपा मंडल के मंत्री, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति के सदस्य समेत कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से यशोदा नगर मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं, साथ ही फिलवक्त भी वह पार्षद पद सेवाएं देने के साथ साथ पुन: इसी पद पर नियुक्त होकर व्यापारियों के विकास से जुड़े कार्य करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय संतोष साहू की का यहां के प्रमुख मुद्दों पर कहना है कि उनके वार्ड में केडीए ने पहले जो सीवर लाइन डाली थी, वह उस समय की जनसंख्या के आधार पर थी. किन्तु अब वार्ड की जनसंख्या बढ़ रही है, जिसके कारण पुरानी सीवर लाइन से समस्या हो रही है. इसके साथ ही उनके वार्ड में पेयजल, सड़कों, नालों व जलभराव सरीखी अन्य भी कई समस्याएं हैं, जिनके निवारण हेतु वह प्रयासरत हैं.
प्रमुख कार्य –
संतोष साहू के अनुसार, पार्षद चुने जाने के बाद से ही वह वार्ड की समस्याओं पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाया है. 24-25 सड़कें, नालियां बनवायी हैं. इसके साथ ही वार्ड में विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
देश के राष्ट्रीय मुद्दों पर संतोष साहू का मानना है कि वर्तमान में आतंकवाद देश का सबसे गंभीर मुद्दा है. देश में शान्ति बनी रहे. हिसंक घटनाएं न हों, सभी लोग शांति व सद्भाव से रहें. जिससे कि देश आंतरिक मसलों से निकलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ सके.