नाम – संतोष पाठक
पद – पूर्व ब्लॉक प्रमुख, औरेया क्षेत्र पंचायत (सपा), कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
संतोष पाठक जी एक राजनीतिक व सामाजिक नवप्रवर्तक हैं. कानपुर देहात से समाजवादी पार्टी के जाने- पहचाने राजनीतिज्ञ संतोष जी औरेया क्षेत्र पंचायत से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. उनका वर्तमान निवास स्थान एवं आवास तहसील औरेया है. राजनीतिक जीवन को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय को चुनते हुए स्नातकोत्तर किया है, इसके अतिरिक्त संतोष जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके बड़े भाई वर्तमान में विधानपरिषद के सदस्य हैं, जो कि सपा से सन् 1984 में विधायक, 2 बार विधान परिषद सदस्य व सपा सरकार में 2 बार राज्य मंत्री रह चुके हैं.
राजनीतिक सफ़र –
समाज सेवक के रूप में लंबे समय तक कार्यरत रहे संतोष जी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने कॉलेज के समय में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके बाद से उन्होंने कई राजनीतिक पदों पर कार्य किया.
सन् 1995 में वह जिला सहकारी बैंक के जिला बोर्ड के सदस्य रहे. वहीं 2001 से 2006 तक उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के रूप में कार्य किया. इसके अलावा एक बार उनकी पत्नी भी ब्लॉक प्रमुख रहीं हैं, तब संतोष जी ने उनके प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय भूमिका निभायी. इसके साथ ही एक समाज- सेवक के रूप में वह जनसेवा का कार्य करते रहते हैं.
सामाजिक सरोकार –
समाज-सेवा करते करते राजनीति में कदम रखने वाले संतोष जी का कहना है कि उन्होंने गरीब व असहाय लोगों की मदद करने व उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में प्रवेश किया. वर्तमान समय में भी वे किसानों की दुर्दशा, निरंतर बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर होकर आवाज़ उठाते रहते हैं.
उन्होंने सदैव जातिवाद, सामंतवाद एवं धार्मिक उन्माद से ऊपर उठकर राजनीति के क्षेत्र में कार्य किया है. वर्तमान समय में उन्हें बदले हुए राजनीतिक परिद्रश्य का अनुभव हो रहा है. स्थानीय जनता की विकास की दिशा में संतोष जी अनवरत प्रयासरत रहते हुए सामाजिक प्रगति में योगदान अंकित कर रहे हैं.