नाम : संतोष केशरी
पद : विधायक प्रत्याशी (सीपीआई) जहानाबाद,
बिहार
नवप्रवर्तक कोड : 71186292
जहानाबाद विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी संतोष केशरी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से जहानाबाद जिले के मोहल्ला शहीद भगत
सिंह नगर, पूर्वी जहानाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में जहानाबाद के
एस.एस कॉलेज से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है.
जहानाबाद विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि जहानाबाद
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक भूमिहार व यादव बहुल क्षेत्र है जिसका प्रभाव असर पूरे
लोकसभा पर इस प्रकार पड़ता है, इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर भूमिहार एवं यादव
जाति से हैं. बिहार में आने वाला जहानाबाद क्षेत्र जहानाबाद जिले और दक्षिण बिहार
क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र में शामिल है और यह 36वें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का
हिस्सा है. इस विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,86,098 है. इस सीट से 6 बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को जीत
हासिल हुई.
एफिडेविट के अनुसार संतोष
केशरी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2018 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले संतोष
केशरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 17,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 8,264 है. वाहनों में उनके
पास हीरो होंडा बाइक है, जिसकी कीमत 41,000 है. इसके अलावा संतोष केशरी व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 70,000 है.
एफिडेविट के अनुसार संतोष
केशरी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार संतोष केशरी के नाम पर 480 स्क्वायर फीट गैर कृषि भीम है, जिसका मूल्य 2,00,000 है.