नाम – डॉ संजीव
चौरसिया
पद – विधायक, भाजपा,
दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड - 71184880
भारतीय जनता पार्टी से विधायक डॉ संजीव चौरसिया 15वीं विधानसभा से दीघा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद को 24,779 वोटों के अंतर से हराया था.
वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आने वाले खाजपुरा बैली रोड पर है. पेशे से सहायक प्रोफेसर रहे डॉ संजीव चौरसिया ने पटना यूनिवर्सिटी से एमकॉम करने के साथ साथ एमबीए की है और उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से पीएचडी की मानद डिग्री भी प्राप्त की है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां वोटरों की संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार डॉ संजीव चौरसिया की चल संपत्ति का ब्यौरा
डॉ संजीव चौरसिया द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1 करोड़ 29 लाख 93 हजार 403 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 1,76,800 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ बरोड़ा में उनकी कुल जमा संपत्ति 1,24,774 रूपये है. इसके साथ ही मुंदरशाह कोल्ड स्टोरेज और मुंदर शाह सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में बांड आदि के रूप में उनका शेयर 2,72,300 रूपये है. उनकी पोस्टल सेविंग्स और एलआईसी सहित अन्य इंश्योरेंस योजनाओं के तहत धनराशि 9 लाख 18 हजार 327 रूपये है. उन्होंने मुंदरशाह कोल्ड स्टोरेज को 10 लाख रूपये का लोन भी मुहैया कराया हुआ है और उनके पास 24 लाख 93 हजार 275 के स्वर्ण आभूषण हैं. उन्होंने नटखट प्ले स्कूल में 79 लाख 17 हजार 927 रूपये का इन्वेस्ट किया हुआ है.
एफिडेविट के अनुसार डॉ संजीव चौरसिया की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में डॉ संजीव चौरसिया के नाम पर रुकनपुरा, खाजपुरा, हाजीपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, खगौल में भूमि है, जिसका मूल्य 4 करोड़ 3 लाख 59 हजार रूपये है.