नाम : संजीव
कुमार भारती
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) तेघरा (बेगुसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185310
तेघरा विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार भारती ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बेगुसराय जिले के फुलबरिया, बरौनी के
रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में मोतीहारी के रविन्द्र नाथ मुखर्जी
आयुर्वेदिक कॉलेज से बी.ए.एम.एस तक शिक्षा प्राप्त की है.
तेघरा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि तेघरा
विधानसभा क्षेत्र, बेगूसराय जिले के
अंतर्गत आने वाला विधानसभा क्षेत्र है. तेघरा से पूर्व इस विधानसभा क्षेत्र को
बरौनी के नाम से जाना जाता था. तेघरा विधानसभा
क्षेत्र में वर्ष 1951 में पहली बार चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस
पार्टी के प्रत्याशी राम चरित्र सिन्हा ने सफलता प्राप्त की थी. वर्तमान में
राष्ट्रीय जनता दल से बीरेंद्र कुमार इस क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रहे
हैं.
एफिडेविट के अनुसार
संजीव कुमार भारती की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले संजीव कुमार भारती के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 50,000 रुपए की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 17,459 है. 11,30,000 रुपए की
उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. संजीव कुमार भारती व उनकी पत्नी के पास 2,53,000 के स्वर्ण के
आभूषण है.
एफिडेविट के अनुसार
संजीव कुमार भारती की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार संजीव
कुमार भारती के नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका मूल्य 15,00,000 है. इसके साथ ही उनके नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 6,00,000 है.