नाम : संजीत सिंह कुशवाहा
पद : पूर्व पार्षद (भाजपा), चकेरी, कानपुर नगर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183819
परिचय
भारतीय जनता पार्टी से कार्यरत
संजीत सिंह कुशवाहा एक अनुभवी नेता हैं तथा उन्होंने सर्वप्रथम निर्दलीय चुनाव में
भागीदारी कर सफलता प्राप्त की और तभी से वह राजनीति के माध्यम से जनकल्याण के
कार्यों से जुड़े हैं . उनका निवास- स्थान कानपुर नगर है. उन्होंने कानपुर से
अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के पश्चात कानपुर विश्वविद्यालय से राजनीति
शस्त्र में एम.ए तक शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक पर्दापण
पूर्व में निर्दलीय पार्षद पद पर अपनी सेवाएं देते हुए वर्तमान में संजीत जी
ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. इसके अतिरिक्त वह विभिन्न सामाजिक कार्यों
से भी जुड़े रहते हैं.
सामाजिक अगुवाई
संजीत जी का युवावस्था से ही समाज कल्याण की ओर रुझान था. उनका मानना था कि सरकार ने लोगों की सहायता हेतु बहुत सी योजनाएं व
नीतियाँ तो लागू की हैं परन्तु अंतिम वर्ग तक उन योजनाओं को पहुंचाने का कार्य
उचित प्रकार नही हो पा रहा. इसी कारण वह काफी वर्षों से राजनीति के माध्यम से समाज
के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
संजीत जी के अनुसार उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बेहद ख़राब है. जिनकी वजह
से स्थानीय जनता को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है.

इसके अतिरिक्त उनका मानना है कि सरकार द्वारा लागू की गयी आयुष्मान योजना से
गरीब व वंचित वर्ग लाभान्वित नही हो पा रहा. जिसका कारण आयुष्मान कार्ड की सूची का
उचित प्रकार जाँच न होना है. इन समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के
लिए संजीत जी प्रयत्नशील हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने क्षेत्र की समस्याओं को समझते हुए तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संजीत जी ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक विभिन्न विकास कार्य संपन्न कराएं हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने बहुत सी सड़कों का निर्माण कार्य कराया.

इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बहुत से शौचालयों का निर्माण भी कराया. साथ ही उन्होंने पार्कों के नवीनीकरण का कार्य भी संपन्न किया.

राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
संजीत जी के अनुसार वर्तमान सरकार
देश की प्रगति के लिए बेहतर योजनाएं व नीतियां लागू कर रही हैं. परन्तु आज भी
हमारी कानून व्यवस्था काफी लचर है. उनका मानना है कि यदि हमारा देश एक है तो कानून
भी सबके लिए समान होने चाहिए.
इसके अतिरिक्त देश के सभी नौजवानों को उनकी शिक्षा के अनुकूल रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए, जिससे उन्हें दूसरे देशों में रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े और अपने देश को उन्नत शिखर पर अग्रसर करने में वह अपना योगदान अंकित कर सकें.

tag on profile.





