नाम : संजय यादव
पद : विधायक (भाजपा) सिकंदरपुर
विधानसभा, बलिया (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184652
श्री संजय यादव बलिया जिले की सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता माने जाने वाले संजय यादव ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले जियाउद्दीन रिजवी को 23,548 वोटों से हराया.
मूलतः उत्तर प्रदेश के कासली, देवरिया में 5 सितम्बर, 1979 में जन्में संजय यादव अहीर समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं. उन्होंने मेघालय की महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2015 में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. उसके बाद वह राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में संलग्न हो गए.
सिकन्दरपुर से भारतीय जनता पार्टी के संजय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जियाउद्दीन रिजवी को लगभग 24 हज़ार मतों से पीछे छोड़ दिया. उन्होंने सफलता प्राप्त कर सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में मोदी की लहर के चलते समाजवादी पार्टी को शिख्स्त दी.
गौरतलब है कि सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 359वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख के लगभग रही है. जबसे यह सीट अस्तित्व में आई तब से केवल यहां एक ही बार चुनाव हुए हैं.
उस समय में यहां समाजवादी पार्टी के जियाउद्दीन रिजवी ने जीत प्राप्त की है. उसके पश्चात इस सीट पर बसपा व सपा की आपस में टक्कर होते ही देखा गया है. एक ओर जहां वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के चंद्रभूषण राजभर ने जीत प्राप्त की तो वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत प्राप्त की.
गुलाब की नगरी कही जाने वाले सिकन्दरपुर क्षेत्र में गुलाब की खेती होती थी और यहां से बने इत्र भी विदेशों में भेजे जाते थे. परन्तु अब यहां गुलाब की खेती खत्म होने की कगार पर है. जिसका कारण किसानों को लाभ न पहुंचना हैं.
एक राजनीतिज्ञ के रूप में संजय यादव की कर्मभूमि सिकन्दरपुर क्षेत्र माना जाता है. उन्होंने शिक्षा पूरी करने के पश्चात अपना व्यापार भी किया है. सामाजिक सेवाभाव के चलते राजनीति से जुड़े संजय यादव वर्तमान में सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में संलग्न हैं.