नाम : संजय श्रीवास्तव
पद : भाजपा नेता, कानपुर
नवप्रवर्तन कोड : 71182979
परिचय
संजय श्रीवास्तव कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. इससे पूर्व वह कांग्रेस कमेटी, कानपुर महानगर के चेयरमैन रह चुके हैं. इसके अलावा वह लोगों से सीधे जुडनें व उनकी मदद करने के उद्देश्य से एनजीओ भी चलाते हैं. वह मूल रूप से कानपुर के ही रहने वाले हैं तथा उन्होंने डी.ए.वी कॉलेज, कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने एमबीए व जर्नलिज्म भी किया है.
उनके अंदर शुरू से
ही समाज तथा देश सेवा का जज्बा रहा है तथा इंदिरा गाँधी व राजीव गाँधी के विचारों से
प्रभावित होने के कारण वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े. सबसे पहले 1998 में 23 वर्ष की
उम्र में यूथ कांग्रेस, कानपुर के जनरल सेक्रेटरी चुने गये. यहीं से संजय
श्रीवास्तव के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई. वर्तमान समय में वह भारतीय जनता पार्टी से सदस्य हैं और संगठन मजबूती के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं.
राजनीति में आने का कारण
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी संजय श्रीवास्तव ने कोई नौकरी नहीं की. उनका कहना है कि उनका मन शुरू से ही समाजसेवा व राष्ट्रसेवा के लिए विचलित रहता था. इसीलिए उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया. अपनी पारिवारिक परिस्तिथियों से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने समाज के अन्य लोगों की परिस्तिथियों व समस्याओं को भी समझना शुरू कर दिया. इसीलिए वह समय- समय पर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को किसी न किसी माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाते रहते हैं.
इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं. यदि क्षेत्र में किसी गरीब लड़की की शादी होती है तो वह राशनकार्ड, गरीबी रेखा कार्ड देकर अथवा किसी अन्य माध्यम से उसकी सहायता करने का प्रयास करते हैं. अपने इसी स्वभाव के कारण वह क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहने में सफल हुए हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें
संजय श्रीवास्तव के अनुसार क्षेत्र के प्रमुख मुद्दें बिजली, सड़क, पानी, बेरोजगारी व राशनकार्ड हैं. गरीबों के लिए राशनकार्ड उपलब्ध हो, ताकि कोई भी भूखा न सोये. इसके अलावा उनका कहना कि वर्तमान सरकार के बिना सोचे-समझे फैसलों से जनता को काफी परेशानी होती है. अब राशनकार्ड को भी आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है, भला जिस व्यक्ति के पास घर नहीं है, वह आधार कार्ड कैसे बनवायेगा, इस पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है.
संजय श्रीवास्तव इन सभी
क्षेत्रीय मुद्दों के लिए आन्दोलन आदि के माध्यम से अपनी आवाज उठाते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
संजय श्रीवास्तव के अनुसार इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा है भ्रष्टाचार. इसी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने अपनी सरकार गंवा दी, किन्तु अभी भी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया. इसके अलावा युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने चाहिए ताकि देश का सही विकास हो सके और साथ ही आमजन के विकास के लिए भी सरकार को बढ़ चढ़कर कार्य करने होंगे.
जो कच्चा तेल आज
वैश्विक बाजार में अपने न्यूनतम स्तर पर है वो हमारे देश में मंहगा है. आज देश में
महिला सुरक्षा व बढ़ते हुए अपराध भी एक गंभीर मुद्दा है. संजय श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे यहां
सबसे ज्यादा मुकदमे सरकारी लोगों पर ही होते हैं. यदि हम देश को अपराध मुक्त बनाना
चाहते हैं तो सबसे पहले इन लोगों पर कार्यवाही करनी होगी.
वैश्विक परिदृश्य पर विचार
संजय श्रीवास्तव के अनुसार इस वैश्विक परिदृश्य पर देश का सबसे गंभीर मुद्दा है आतंकवाद. आज आये दिन हमारे देश में आतंकी हमले हो रहे हैं. वहीं चीन भी लगातार हमारे देश में घुसने की कोशिश में लगा हुआ है. सबसे पहले सरकार पाकिस्तान और चीन पर अपना रूख स्पष्ट करे.
इसके अलावा भ्रष्टाचार भी एक ऐसा मुद्दा है जो लगातार हमारे देश को वैश्विक परिदृश्य में पीछे खींच रहा है. हमें एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना होगा, क्योंकि तभी भारत विकसित राष्ट्र बन सकेगा.