नाम : संजय सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) संदेश, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186767
परिचय
192 संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी संजय सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के थाना क्षेत्र बिहिया के नवादा, अमराई ग्राम के निवासी हैं. पेशे से कृषि से जुड़े हुए संजय सिंह की शिक्षा स्नतकोत्तर है, उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के एएन कॉलेज पटना से वर्ष 1989 में बीए करने के बाद इसी कॉलेज से वर्ष 1993 में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.
संदेश विधानसभा की जानकारी
संदेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह भोजपुर जिले का हिस्सा है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धता के लिए विख्यात है.
इस विधानसभा क्षेत्र में संदेश और उदवंतनगर सीडी प्रखंड; कोइलवर सीडी ब्लॉक की जोकटा और कोइलवर (नगर पंचायत), ग्राम पंचायत सकड्डी, कुल्हरिया, ढंडिहा, भदवार, नरबीरपुर, खंगांव, गोपालपुर और जलपुरा सम्मिलित हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक की कमान संभाले हुए हैं, उन्होंने वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के संजय सिंह को 25,427 वोटों के अंतर से हराया था.
एफिडेविट के अनुसार संजय सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले संजय सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 17,19,099 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके नाम पर 45,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. साथ ही विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई बिहार विधान मंडल शाखा पटना, पीएनबी राजा बाज़ार, एसबीआई, बिहार विधान मंडल में एफडी, ऐरे आदि मिलाकर उनके नाम पर कुल 8,46,099 रूपये जमा दर्शाए गए हैं. उन्होंने अपने नाम पर एसबीआई लाइफ में 1,50,000 रूपये की इंश्योरेंस पालिसी भी ली हुयी है. वाहनों में उनके नाम पर एक महिंद्रा बोलेरो है, जिसका मूल्य 6,78,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार संजय सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार संजय सिंह के नाम पर किसी भी प्रकार की अचल संपत्ति नहीं दर्शायी गयी है. इसके साथ ही उनपर किसी प्रकार की देनदारी और क्रिमिनल चार्जर्स भी नहीं लगे हुए हैं. उन्होंने देनदारी के रूप में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की अमराई ब्रांच से 5,000 रूपये का पर्सनल लोन और बिहार विधानसभा से 72,500 रूपये का कार लोन लिया हुआ है.
tag on profile.





