नाम : संजय सिंह
राठौर
पद : पार्षद
(भाजपा), राजीव गांधी वार्ड प्रथम, वार्ड-69, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ :
परिचय
विगत 22 वर्षों के अनुभव के साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े संजय सिंह राठौर गोमती नगर, लखनऊ के निवासी हैं. उच्च शिक्षित संजय जी ने स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है. पेशे से अधिवक्ता संजय जी का निवास स्थान एवं कार्य क्षेत्र दोनों ही लखनऊ है. आरम्भ से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति में प्रवेश कर वह वर्तमान में भी राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर वर्ष 1997 से संजय जी राजनीति में सक्रिय हैं. भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने वार्ड अध्यक्ष के पद पर कार्य किया. तदोपरांत उन्होंने युवा मोर्चा मंडल में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का पदभार संभाला.
अपने कार्यों
द्वारा जनता के मध्य अपनी पहचान कायम कर वर्तमान में संजय जी राजीव गांधी प्रथम
वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
जनसेवा की भावना से राजनीतिक मार्ग चुनने वाले संजय जी सदैव ही लोगों के बीच उपस्थित होकर उनकी परेशानियों को साझा करते थे. उन्होंने कभी भी नौकरी को अपने जीवन में प्राथमिकता नहीं दी. उनका मानना था कि यदि नौकरी या व्यवसाय को चुना जाएगा तो समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पर्याप्त समय नही मिलेगा. समाज कार्यों में उनकी निरंतर सहभागिता को देखते हुए जनता ने उन्हें राजनीति में शामिल होने के लिए समर्थन दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राजीव गांधी वार्ड प्रथम से पार्षद संजय जी का कहना है कि उनके वार्ड में स्वच्छता, सड़कों, पार्कों, निकासी आदि से जुड़ी लगभग सभी विकास योजनाओं पर कार्य किया जा चुका है, जिससे वार्ड की जनता विकसित एवं खुशहाल है.
अपनी भावी
योजनाओं को लेकर संजय जी का कहना है कि वें निकट भविष्य में स्थानीय पार्कों में
आधुनिक सुविधाएं जैसे ओपन जिम, स्विमिंग पूल, बच्चों के लिए झूलों आदि की व्यवस्था
करना चाहते हैं. इसके अतिरिक्त उनके वार्ड में आने वाले ग्रामीण इलाकों में
स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े मिशन को शत प्रतिशत सम्पूर्ण
करना भी संजय जी की भविष्य की नीतियों में शामिल है.
संपन्न विकास कार्य
पार्षदीय
कार्यकाल में अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संजय जी ने अपने प्रयासों से
निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करायी, जिससे स्थानीय निवासियों को इस समस्या से निदान
मिलें. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने वार्ड की सभी सडकों का पुनर्निर्माण कराया.
इसके साथ ही संजय जी सभी लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए जागरूक भी करते हैं. उनका मानना है कि एक स्वच्छ क्षेत्र से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है. इसी मंतव्य से उन्होंने वार्ड के बहुत से पार्कों का नवीनीकरण भी कार्य. उन्होंने पार्कों को फिर से हरा-भरा बनाने के मंतव्य से पेड़-पौधे लगाए, जिससे वातावरण स्वच्छ हो सके व लोगों को टहलने व व्यायाम करने में यह पार्क उपयोगी हो पाएं.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
संजय जी के अनुसार वर्तमान में माननीय मोदी जी का स्वप्न है कि देश में कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके. यदि प्रधानमंत्री जी का यह स्वप्न पूरा हो जाएगा तो देश के विकास का दायरा भी बढ़ेगा और भारत वास्तव में प्रगति करेगा.