नाम : संजय प्रताप जायसवाल
पद : विधायक (भाजपा) रुधौली विधानसभा, बस्ती (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184818
श्री संजय प्रताप जायसवाल उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले की रुधौली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र प्रसाद चौधरी को 21,805 वोटों से हराकर सफलता प्राप्त की.

वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में संजय प्रताप जायसवाल को 90,228 वोट प्राप्त हुए और राजेंद्र प्रसाद चौधरी 68,423 मत मिले.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 13 फरवरी, 1971 में जन्में श्री संजय प्रताप जायसवाल ने वर्ष 1990 में चकराता रोड देहरादून से केन्द्रीय एजुकेशन बोर्ड से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.

मुख्य रूप से व्यवसाय करने वाले संजय जायसवाल सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए. उन्होंने अपने प्रयासों से रुधौली क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने व क्षेत्र तक बिजली उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

संजय जायसवाल ने वर्ष 2002 में निर्दलीय चुनाव में भागीदारी लेकर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया था. उस समय उन्होंने समाजवादी पार्टी के अनूप पांडे को 5,000 वोट से हराया.

वर्ष 2000 में वह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे परन्तु इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2002 में विधानसभा चुनाव में भागीदारी लेने से पूर्व ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.

इसके पश्चात हार न मानते हुए उन्होंने एक बार फिर वर्ष 2007 में कांग्रेस के टिकट के माध्यम से ही रुधौली विधानसभा चुनाव में भागीदारी ली परन्तु फिर से उन्हें असफलता प्राप्त हुई. वर्ष 2012 में फिर से उन्होंने चुनाव में भागीदारी ली और सफलता प्राप्त की.

संजय प्रताप जायसवाल ने वर्ष 2014 में फिर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट के माध्यम से चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की है.

ज्ञातव्य है कि रुधौली विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 309वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख के लगभग थी.

tag on profile.





