नाम : संजय कुमार
पद : विधायक
प्रत्याशी (जवान किसान मोर्चा) दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71184917
जवान किसान मोर्चा पार्टी
से विधायक प्रत्याशी संजय कुमार 15वीं विधानसभा से
दीघा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी
के रूप में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव में हिस्सा लिया था.
वह मूल रूप से बिहार के
रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के दीघाघाट, हरिपुर कॉलोनी, पटना में स्थित है. समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े संजय कुमार
ने वर्ष 1990 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की व
वर्ष 1992 में बिहार इंटरमिडिएट काउंसिल से इंटर तक शिक्षा ली है.
दीघा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर
विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों
में शामिल है, जहां वोटरों की
संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा
क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के
बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के
अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
संजय कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 20,000 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक में उनकी कुल जमा संपत्ति 1,75,000 रूपये है.