नाम : संजय कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी (आम जनता पार्टी) नालंदा, नालंदा
नवप्रवर्तक कोड : 71186863
नालंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी संजय कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से नालंदा के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं. पेशे से पीएमएस कॉलेज में लेक्चरर संजय कुमार उच्च शिक्षित हैं. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी बोधगया से पीएचडी की मानद डिग्री प्राप्त की हुयी है.
नालंदा विधानसभा की जानकारी
नालंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. नालंदा को वस्तुतः अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा लोकसभा क्षेत्र में नालंदा विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ हरनौत, हिलसा, अस्थावां, इस्लामपुर, राजगीर और बिहारशरीफ शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः नूरसराय, बेन सामुदायिक विकास खंड, सिलाओ विकास खंड की नीरपुर, बरगांव और सुर्जनपुर, बिहार सामुदायिक विकास खंड के बियावानी, मघरा, दुमरवन, पचौरी, राणाबीघा और मेघी ग्राम पंचायत क्षेत्र, राजगीर सामुदायिक विकासखंड के लोदीपुर, गोरौर, पिलखी, बरनौसा,मेयुर,भुई, नहुब और पथरौरा ग्राम पंचायत का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां विगत चार बार से विधायक रहे जनता दल (यूनाइटेड) से श्रवण कुमार ने राजद के अरुण कुमार को 21037 वोटों से हराकर जीत हासिल की.
एफिडेविट के अनुसार संजय कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले संजय कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 26,50,140 रुपए कुल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 15,000 रूपये नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके नाम पर 3,140 रूपये जमा हैं. उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का 11,00,000 रूपये का जीवन बीमा भी कराया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर तीन वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनकी कीमत 11,47,000 रूपये है, इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर सोने और चांदी के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कीमत 3,85,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार संजय कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार संजय कुमार और उनकी पत्नी के नाम पर एक-एक कृषि भूमि हैं, जिनकी कीमत 1,70,21,500 रूपये है. इसके आलावा उनके नाम पर एक कमर्शियल प्रॉपर्टी भी दर्शायी गयी है, जिसकी कीमत 1,00,00,000 रूपये है. साथ ही एक 3300 वर्ग फीट में बनी आवासीय इमारत भी उनके नाम पर है, जिसकी कीमत 15,00,000 रूपये है.
tag on profile.





