नाम : संजय जैसवाल
पद : पार्षद (भाजपा), भेलूपुर वार्ड 45 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183919
परिचय
मूल रूप से वाराणसी के भेलूपुर के ही निवासी संजय जैसवाल भारतीय
जनता पार्टी के बैनर तले पार्षद पद पर कार्यरत हैं, हाई स्कूल तक शिक्षित संजय जी
समाज सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में शामिल हुए. आजीविका के रूप में संजय जी
का अपना प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय है और वर्ष 1980 से वें संगठन के साथ जुड़कर
कार्यरत हैं. वर्तमान समय में भेलूपुर वार्ड से पार्षद पद पर रहकर संजय जी स्थानीय
विकास के मंतव्य से कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
विगत 40 वर्षों से समाज सेवा और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े संजय जी
स्थानीय तौर पर कद्दावर नेता माने जाते हैं, उन्होंने पार्षद पद से पूर्व संगठन
में कार्यरत रहकर महामना मंडल में तीन बार उपाध्यक्ष का पदभार संभाला, साथ ही
सदस्यता प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में संजय जी अपने स्तर
पर अवश्य ही योगदान देते हुए संगठन कई मजबूती के लिए भी प्रयासरत रहते हैं.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
भेलूपुर वार्ड गंगा के किनारे
स्थित होने के कारण यहां स्वच्छता और सीवर सम्सब्न्धी समस्याएं काफी अधिक हैं,
जिसके लिए संजय जी काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने
और क्षेत्रीय विकास के लिए संजय जी ने बहुत सी सड़कों का निर्माण कराया है, साथ ही
वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिये भी वें वार्ड की हरीतिमा बनाए रखने का प्रयास करते
हैं.
वार्ड में पहले एक मलिन बस्ती की
हालत बेहद बदतर थी, जिसके सुधार के लिए भी संजय जी ने काफी कार्य वहां कराया. साथ
ही जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में स्थित एक पार्क के जीर्णोद्धार के प्रयास में
भी वें तत्परता से कार्य कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त वार्ड में लगभग
40-45 साल पुरानी पड़ी पानी की लाईनों को बदलने के लिए भी उनकी कोशिशें जारी हैं,
जिससे स्थानीय निवासियों की पेयजल सम्बन्धी समस्या कम हो सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
संजय जी के अनुसार आज बढती जनसंख्या देश में बहुत सी समस्याओं को
उत्पन्न कर रहा है, जिस पर कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त आने
वाली पीढ़ी के बारे में सोचते हुए हमे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास भी तेज करने
होंगे, जिसके लिए अधिक संख्या में वृक्ष लगाने होंगे और प्लास्टिक को पूर्णरूपेण बेन
करना होगा.