नाम – संजय गुप्ता
पद – पार्षद (भाजपा),
वार्ड – 9, सरायसुर्जन, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
जनसेवा के उद्देश्य से
राजनीति में कदम रखने वाले संजय गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय व अनुभवी
नेता व कार्यकर्ता हैं. संजय जी का निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र वाराणसी (उ.प्र.)
है तथा वह इस समय जिले के वार्ड – 9, सरायसुर्जन से पार्षद के रूप में अपने
क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. संजय जी क्षेत्रीय स्तर पर एक लोकप्रिय व
स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधि हैं, जो कि प्रत्यक्ष रूप से जनता से जुड़कर कार्य
करते हैं.
सामाजिक अगुवाई –
राजनीति के क्षेत्र में
आने के पीछे संजय जी का कहना है कि उनके पिता जी समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े
हुए थे तथा लोगों के लिए कार्य करते रहते थे. अपने पिता से ही प्रेरित होकर संजय
जी भी इस क्षेत्र में आ गए. जिसके बाद वह कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े
तथा जनता के समर्थन से धीरे- धीरे राजनीति में आ गए.
क्षेत्रीय मुद्दे –
अपने क्षेत्र के प्रमुख
मुद्दों पर संजय जी का कहना है कि उनके वार्ड में पेयजल व सीवर की स्थिति बेहद
खराब है. सीवर लाइन अस्त- व्यस्त पड़ी है, जिससे जल निकासी में बाधा आती है. संजय
जी के मुताबिक उनका वार्ड वाराणसी के अन्य वार्डों की तुलना में तीन गुना बड़ा है,
जिसके चलते यहां समस्याएं भी अधिक हैं तथा निगम से मिलने वाला फंड वार्ड के विकास
के लिए पर्याप्त नहीं हो पाता.
प्रमुख कार्य –
बतौर पार्षद अपने वार्ड
में अब तक कराए गए कार्यों पर संजय जी कहते हैं कि उन्होंने पार्षद बनने के बाद
वार्ड से विकास कार्यों से जुड़ी कई फाइलें पास कराने का कार्य कराया, जो कि सालों
से रूके हुए थे. इसके अलावा उन्होंने वार्ड की मुख्य सड़कों का निर्माण कराया तथा
गायत्री नगर कॉलोनी तथा संत गोपाल नगर कॉलोनी में सालों से रूका हुआ कार्य भी
पूर्ण कराया.
वहीं संजय जी का कहना
है कि उनके वार्ड में एक पिछड़ी बस्ती आती है, जहां आज तक कोई भी नेता नहीं गया.
उन्होंने उस बस्ती के लोगों से मिलकर वहां का विकास कराया. वहीं अन्य क्षेत्रों
में नाली, सड़कों व सीवर आदि पर कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर
विचार –
संजय जी के मुताबिक,
देश में आंतरिक स्तर पर विकास हमेशा से होता आ रहा है. किन्तु वर्तमान में भारत प्रधानमंत्री
मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भी आगे बढ़ रहा है, जो कि हर भारतीय के
लिए गौरव का विषय है.