नाम : संदीप त्रिपाठी
पद : पार्षद (भाजपा), तरना वार्ड – 10 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71183892
परिचय
युवावस्था से ही राजनीति से जुड़े रहे संदीप त्रिपाठी मूल रूप से भरलाई, वाराणसी के रहने वाले हैं और विगत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षित संदीप त्रिपाठी का अपना स्वयं का व्यापार भी है. वर्तमान में वें वार्ड 10, तरना से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
राजनीतिक जीवन
विगत काफी समय से संघ से जुड़े रहे संदीप त्रिपाठी अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. अपने कॉलेज के दिनों में वे एबीवीपी को समर्थन दिया करते थे. जिसके उपरांत वर्ष 1990 में संदीप त्रिपाठी सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने और भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर कार्य करना आरम्भ किया.
भाजपा के अंतर्गत वह वार्ड अध्यक्ष, महामंडल महामंत्री और कार्य
सह प्रकाशन प्रकोष्ठ महानगर के अंतर्गत कार्यरत रहे, जिसके पश्चात उन्हें पार्षदीय
चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट प्राप्त हुआ और संदीप त्रिपाठी बहुमत से विजय प्राप्त
करते हुए वर्ष 2017 में तरना वार्ड से पार्षद नियुक्त हुए.
सामाजिक अगुवाई
संदीप त्रिपाठी का मानना है कि व्यापार या नौकरी करना आजीविका का स्त्रोत हैं और इन्हें राजनीति अथवा समाज सेवा से नहीं जोड़ना चाहिए. उनके अनुसार संघ से जुड़ने के उपरांत से ही उनमें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का भाव आ गया था और उन्होंने समाज कल्याण के लिए ही राजनीति का मार्ग चुना.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
तरना वार्ड महानगर का सीमान्त वार्ड है, जिसका सीमांकन हालांकि
वर्ष 1959 में ही हो चुका है. किन्तु नगरपालिका, नगर निगम का भाग होने के बाद भी
यहां के कुछ मोहल्लें अभी भी ग्राम की ही श्रेणी में आते हैं और इसके चलते इनका
विकास अवरुद्ध हो जाता है, जिसे संदीप त्रिपाठी वार्ड की सबसे बड़ी समस्या मानते हैं.
उनके अनुसार वार्ड का एक बड़ा हिस्सा आज भी कच्चा है, जिसके पीछे कुछ
भौगौलिक कारण और कुछ व्यवस्थागत खामियां हैं. बकौल संदीप त्रिपाठी तरना वार्ड का एक बड़ा
हिस्सा वाराणसी जौनपुर रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित होने के कारण वहां पेयजल एवं
सीवर लाइन पहुंचने में दिक्कतें आती हैं. हालांकि ट्रांस तरना सीवर योजना के तहत
वार्ड के एक बड़े हिस्से तक सीवर लाइन पहुंचाई गयी है, परन्तु अभी विकास कार्य बाकी
है.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास को दुरुस्त करने हेतु अपने कार्यकाल के अंतर्गत संदीप त्रिपाठी ने क्षेत्र में सड़क, सीवर, स्वच्छता आदि की दिशा में कार्य कराया है. साथ ही वार्ड की सभी कच्ची गलियों को पक्का करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है. नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक के सहयोग से संदीप त्रिपाठी इस कार्ययोजना के लिए प्रयास कर रहे हैं, इसके तहत वार्ड का सर्वे चल रहा है और भविष्य में जल्द ही सुधार होने की आशा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
वर्तमान समय में धारा 370 को समाप्त किये जाने को संदीप त्रिपाठी देश प्रगति की राह में सबसे बड़ी सफलता मानते हैं. साथ ही देश में अमन-चैन, खुशहाली बनी रहेगी तो प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास का सपना पूरा होगा.