नाम – संदीप सिंह
पद – राज्यमंत्री
व विधायक, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड –
71184816
हरियाणा में आने वाले कुरुक्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिहोवा सीट से विधायक संदीप सिंह हरियाणा कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार से राज्य खेल मंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनावों में शिरकत करते हुए उन्होंने 2019 में कांग्रेस के मनदीप सिंह चिटठा को 5314 मतों के अंतर से शिकस्त देते हुए पिहोवा में विधायक का पद संभाला.
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद जिले में 27 फरवरी, 1986 को जन्में संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. हॉकी में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते उन्हें फ्लिकर सिंह के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2009 में भारतीय हॉकी टीम को सुल्तान अजलान शाह कप जितवाया था और उन्हीं की अगुवाई में टीम ने 2012 के ओलंपिक में भी क्वालीफाई किया था.
संदीप सिंह ने 2004 में भारतीय हॉकी टीम में पदार्पण किया ठौर 2006 में जब उनका करियर पीक पर था, तब ट्रेन में सफ़र करते हुए उन्हें गोली लग गयी थी, जिससे वह लकवाग्रस्त हो गए थे. दो साल व्हीलचेयर पर बिताने के बाद उन्होंने 2009 में फिर से हॉकी में वापसी की और भारतीय टीम को 13 वर्ष के बाद सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का विजेता बनवाया. इन बड़ी सफलताओं के कारण ही भारत सरकार ने संदीप सिंह को 2010 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले संदीप सिंह गरियाना पुलिस विभाग में डीएसपी रैंक पर कार्यरत रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने राजनीति से जुड़ने का निश्चय करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. जिस तरह हॉकी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को विजेता का ख़िताब दिलवाया, ठीक उसी तरह उन्होंने पिहोवा क्षेत्र में 53 वर्ष के बाद बीजेपी का कमल खिलाया.
गौरतलब है कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र जिले का हिस्सा है और इसका उदय महाभारतकाल में हुआ माना जाता है. यहां सरस्वती नदी के किनारे स्थित प्रसिद्द सनातनी तीर्थ स्थल भी है. मान्यता है कि इस क्षेत्र का वर्णन स्कंद पुराण और वामन पुराण में भी दिया गया है. यहां कार्तिकेय मंदिर, सरस्वती मंदिर, अरुणई मंदिर आदि प्रमुख हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
पिहोवा सीट पर पहली बार चुनाव 1967 में हुए थे और तब यहां स्वतंत्र पार्टी का प्रत्याशी विधायक चुना गया था. यहां 53 वर्ष के बाद बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है, वरना 2000 से यहां कांग्रेस और स्थानीय पार्टी इनेलो का ही कब्जा रहा है. 2019 के चुनावों ने यहां भारतीय जनता पार्टी को स्थापित किया और संदीप सिंह को पिहोवा का नेतृत्व करने का अवसर मिला.