नाम : संदीप मिश्रा
पद : पार्षद प्रतिनिधि, खाड़ेपुर, वार्ड 21 कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71183647
परिचय
जनकल्याण के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करने वाले संदीप मिश्रा मूलरूप से कानपुर के निवासी हैं. अपनी आरम्भिक शिक्षा कानपुर से प्राप्त कर चुके संदीप मिश्रा की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक ही रही है. उनके पिता जी भी सक्रिय रूप से समाजिक कार्यों में योगदान देते रहे हैं.
अपने बड़ों से प्रेरणा प्राप्त कर तथा अपने प्रयासों से देश को प्रगति की राह पर ले जाने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया और स्वयं राजनीतिक क्षेत्र से सम्बन्ध रखने के साथ-साथ वर्तमान में उनकी पत्नी मधु मिश्रा वार्ड 21, खाड़ेपुर से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं तथा वे स्वयं पार्षद प्रतिनिधि के रूप में समाज हित के कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2012 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए संदीप मिश्रा ने सर्वप्रथम वार्ड, मंडल व बूथ स्तर पर कार्य कर जनता की समस्याओं को समझना आरम्भ किया. इसके उपरांत उन्हें वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिला, जिसमें वें कुछ मतों से पीछे रहे गए. किन्तु फिर भी उन्होंने जन सेवा के भाव को नहीं छोड़ा और जनता की मौलिक समस्याओं जैसे सड़क, नालियां, स्वच्छता अथवा प्रमाण पत्र बनवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अबाध रूप से सहयोग देते रहे.
जिसके उपरांत वर्ष 2017 में महिला सीट से संदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी को चुनावों में भागीदारी करने का अवसर दिया और जनता के समर्थन से उन्हें बहुमत से विजय प्राप्त हुई.
सामाजिक अगुवाई
संदीप मिश्रा लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए कार्य करते रहे, उनके अनुसार यदि व्यापक स्तर पर लोगों की सहायता करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नहीं है. उन्होंने राजनीति को लोगों की समस्याओं के निवारण का जरिया माना और कार्य करना आरम्भ कर दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
संदीप मिश्रा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भली प्रकार समझते हैं और उनकी आवाज उठाने का प्रयास करते हैं. उनका मानना है कि उनके क्षेत्र में व्यायाम व टहलने के लिए पार्क उपलब्ध नहीं है. इसके अतिरिक्त सड़कों की स्थिति भी बेहद ख़राब है, जिन पर जल्द कार्य होना बेहद आवश्यक है. बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो जाती है और स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा क्षेत्र में
शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक भी विद्यालय नहीं है. छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए
क्षेत्र से काफी दूर जाना पड़ता है. साथ ही चिकित्सा के लिहाज से यहां एक भी सरकारी
अस्पताल नहीं है, जो क्षेत्रीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी है.
संपन्न विकास कार्य
संदीप मिश्रा अपने क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से समझते हैं तथा उनके निवारण हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हैं. अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने नई सीवेज लाइन्स, सड़क निर्माण व पार्कों के सौन्दर्यकरण जैसे विकासात्मक कार्य संपन्न कराएं हैं.
इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गयी सभी योजनाओं के बारे में स्थानीय निवासियों को अवगत करा कर उन्हें सभी योजनाओं से लाभान्वित कराने का अवसर दिया. उन्होंने अपने वार्ड में तकरीबन 300-400 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं और साथ ही लोगों को वृद्धावस्था पेंशन भी दिलवाने में अपना योगदान दिया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
संदीप मिश्रा के अनुसार बेरोजगारी आज देश की सबसे प्रमुख समस्या है. जो देश की
उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है. उनका मानना है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने
के बाद भी देश में युवाओं को रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता. इसीलिए सरकार को इस
दिशा में सुधार लाने के लिए प्रयास करने चाहिए.