नाम – सलमान हैदर
पद – पार्षद (निर्दलीय), राम प्रसाद बिस्मिल, वार्ड – 32 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71184053
परिचय
पेशे से पत्रकार रहे सलमान हैदर ने जनता की मूलभूत समस्याओं को करीब से अनुभव किया है और जनता के समर्थन से उन्होंने राजनीति में आकर इन समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया. इसी मार्ग पर चलते हुए वर्ष 2017 से सलमान हैदर अयोध्या के राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड से पार्षद हैं तथा जन विकास के क्रम में संलग्न हैं.
सामाजिक अगुवाई
मास कम्युनिकेशन से स्नातक सलमान हैदर एक पत्रकार के रूप में लोगों की सहायता किया करते थे, इसके साथ ही निर्धन, वंचित, असहाय वर्गों की मदद करने का भाव इनके मन में आरंभ से ही रहा है. जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय राजनीति के माध्यम से स्थानीय जनता की समस्याओं पर कार्य करना शुरू किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सलमान हैदर के अनुसार अयोध्या नगर निगम के पृथक होने से पहले समस्याएं काफी अधिक थी, किन्तु विगत डेढ़-दो वर्षों से अयोध्या नगर निगम अलग होने के बाद से विभिन्न मुद्दों पर क्रमानुसार कार्य हुआ है. पहले सड़कों, गलियों, नालियों, पेयजल, बिजली, स्वच्छता इत्यादि मुद्दें वार्ड में काफी अधिक थे, किन्तु वर्तमान सरकार की योजनाओं के माध्यम से इन सभी मुद्दों पर कार्य करा लिया गया है.
संपन्न विकास कार्य
राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड को एक विकसित वार्डों के श्रेणी में रखा जाता है,
जिसमें स्थानीय पार्षद सलमान हैदर के द्वारा किए गए विकास कार्यों की भूमिका अहम
है. उनके पार्षदीय कार्यकाल में हुए कुछ विकास कार्यों की सूची इस प्रकार है:
1. प्रमुख सड़कों एवं गलियों को बनवाया, जिससे निवासियों को आवागमन संबंधी समस्याएं नहीं झेलनी पड़े.
2. अटल अमृत योजना के माध्यम से वार्ड में हर स्थान पर पानी की पाइपलाइन बिछवाई और प्रत्येक घर को उससे कनेक्ट भी करवाया. साथ ही जो स्थान रह गए हैं, उन्हें भी नोट कर लिया गया है और जल्द ही वहां भी पेयजल की सुविधा होगी.
3. जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर हटवाकर स्वच्छता अभियान भी वार्ड में उचित रूप से चलाया गया, जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों. साथ ही पार्कों के नवीनीकरण की ओर भी ध्यान दिया.
4. वार्ड में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के उद्देश्य से सभी इलेक्ट्रिकल पोल्स पर एलईडी लाइट्स की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त वार्ड को अपने परिवार की तरह मानने वाले पार्षद जी सेवाभाव से कभी पीछे नहीं हटते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
सलमान हैदर के अनुसार आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, जिसके अभाव में युवा वर्ग भटक रहा है. इस दिशा में सरकार को ध्यान देना होगा और रोजगार के जरिये बढाने होंगे, जिससे राष्ट्रीय प्रगति को बल मिल सके.