नाम – साधना टंडन वर्मा
पद – भाजपा (पार्षद), शीतला देवी, वार्ड-82, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183473
परिचय –
साधना टंडन वर्मा एक अनुभवी राजनीतिज्ञ व समर्पित समाज- सेविका हैं. वह लखनऊ की रहने वाली हैं. साधना जी शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं तथा वर्तमान में शीतला देवी वार्ड, लखनऊ से भाजपा पार्षद भी हैं. साधना जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके ताऊ तथा बाबा रेलवे में कार्य करते हुए उनसे जुड़े कई राजनीतिक पदों पर रहे हैं.
राजनीति में आने का कारण –
एक ओर जहां साधना जी का पारिवारिक परिवेश राजनीति से जुड़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर वह स्वयं भी राजनीतिक व सामाजिक के प्रति सक्रिय रही हैं. छात्र जीवन में ही वह विद्यार्थियों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संघर्ष करती थीं. यहीं से उनके भीतर नेतृत्व क्षमता के बीज अंकुरित हुए. इसके बाद कई लोगों के प्रेरित करने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पदार्पण –
सामाजिक सक्रियता के अलावा साधना जी ने सन् 1887 में औपचारिक रूप से अपने राजनीतिक सफ़र की शुरूआत की तथा वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं. भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. अपने इस सफ़र में वह चार बार भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष तथा दो बार मुख्य भाजपा की नगर मंत्री चुनी गईं.
इसके अलावा वह भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा में भी सक्रिय भूमिका निभा चुकी
हैं. जहां तक चुनावों की बाज करें तो उन्होंने सर्वप्रथम सन् 1989 में सभासद का
चुनाव लड़ा था, किन्तु इस चुनाव में वह 100 वोटों से हार गई थीं. इसके बाद 2018 के
निकाय चुनावों में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में लखनऊ के शीतला नगर वार्ड
से न सिर्फ चुनाव लड़ा, बल्कि अच्छे बहुमत के साथ जीत भी दर्ज की.
प्रमुख क्षेत्रीय कार्य –
साधना जी के अनुसार, पार्षद चुने जाने के बाद से ही वह अपने वार्ड के
चौतरफा विकास की ओर अग्रसर हैं. वह
सामाजिक कार्यों के साथ ही वार्ड में निर्माण कार्य, सड़क, नाली, खडंजा आदि पर
विशेष ध्यान दे रही हैं. इसके अलावा वह वार्ड की स्वच्छता को लेकर भी जागरूक हैं.