नाम : सचिन यादव
पद : पार्षद (भाजपा) फाफामऊ, वार्ड-17, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184317
परिचय
सचिन यादव प्रयागराज के
फाफामऊ वार्ड 17 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद के पद पर कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए प्रयासरत सचिन यादव स्नातक तक शिक्षा प्राप्त हैं.
उन्होंने अपने चाचा जी के कार्यों से प्रेरित होकर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश
किया. उनके चाचा भाजपा से महानगर उपाध्यक्ष हैं, साथ ही वह पार्षद पद पर
भी कार्य कर रहे हैं. उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए सचिन यादव भी सामाजिक
निर्माण की दिशा में प्रयत्नशील हैं.
सामाजिक अगुवाई
युवावस्था से ही वह समाज
सेवा के कार्यों में संलग्न रहे हैं. उनके अनुसार यदि समाज के लोगों की समस्याओं
को दूर करना है तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नही है. इसीलिए उन्होंने राजनीति
के मार्ग को चुना. सचिन यादव के अनुसार विकास एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए सदैव
कार्यरत रहना पड़ता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार प्रयागराज
में सीवर लाइन का कार्य हो गया परन्तु उनके क्षेत्र में सीवर लाइन नही डाली गयी.
इसके अतिरिक्त वार्ड में पेयजल की भी काफी समस्या रही है. साथ ही वह क्षेत्र की
मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली, स्वच्छता, सडक व्यवस्था इत्यादि पर
सतत रूप से कार्य कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
सचिन यादव के अनुसार वह
अपनी वार्ड की लगभग सभी समस्याओं पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में
पेयजल की समस्या की 90% दूर कराया है. साथ ही क्षेत्र में नलकूप की भी व्यवस्था भी
कराई जिससे पानी सप्लाई किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में स्वच्छता के दृष्टिकोण से जगह-जगह सुलभ शौचालय बनवाएं और साथ ही सड़कों व
नालियों का निर्माण भी उन्होंने क्षेत्र में कराया है. इसके साथ ही वार्ड में और
भी विकास कार्य किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
सचिन यादव के अनुसार इस
समय राष्ट्रीय स्तर पर देश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है, जिसके कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी
युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. यदि सरकार भ्रष्टाचार को दूर कर देगी तो
सभी समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जायेंगी.