नवप्रवर्तक : सचिन रावत
पदभार : प्रदेश प्रवक्ता (उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183556
परिचय :
राजनीति के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय सचिन रावत जी मूल रूप से
लखनऊ के राजाजीपुरम के रहने वाले हैं. कांग्रेस के युवा राजनेता के रूप में अपनी
पहचान कायम कर वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता के पद का कार्यभार संभाल रहें हैं.
वर्ष 2012 से अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत छात्र राजनीति से करने वाले सचिन जी
कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय हैं, वह कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के पदभार को
उचित रूप से संभालने के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में इलेक्शन के समय इंचार्ज
भी रह चुके हैं.
मूल रूप से कांग्रेस के गढ़ उन्नाव के निवासी सचिन जी ने अपनी शिक्षा श्री जय नारायण पीजी कॉलेज से संपन्न की तथा इसके साथ ही वह एल.एल.बी की शिक्षा भी प्राप्त कर चुकें हैं. जब वह पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहें थे, तो उन्हें यह प्रतीत हुआ की छात्र जीवन से ही उनका रुझान राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में रहा है और अपने इसी रुझान की ओर रूख करने के लिए आज वह कांग्रेस पार्टी के माध्यम से जनहित के कार्यों में अग्रसर हैं.

राजनीतिक पर्दापण
कॉलेज के समय जब सचिन जी इंचार्ज पद पर थे, तब उन्होंने देहरादून, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ में जाकर एनएसयूआई के अभियान में सफल भागीदारी सुनिश्चित की तथा अपने संगठन को विजय ध्वज लहराने में महत्वपूर्ण योगदान अंकित किया.

इसके पश्चात राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी और राज बब्बर की उत्तर प्रदेश कमेटी का गठन हुआ, जिसके अंतर्गत प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा निर्धारित की गयी, उस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 150 लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए व शीर्ष नेतृत्व में साक्षात्कार संपन्न हुए जिसमें सचिन जी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी और आज भी वह अपने कर्तव्यों को निभाते हुए कांग्रेस की नीतियों को जन-जन के मध्य पहुँचाने के प्रति प्रयासरत हैं.
साक्षात्कार के दौरान सचिन जी ने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को संभाला था, तो उन्होंने कुछ शब्द देश के युवाओं के लिए कहे थे, कि हमें अपने युवाओं की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने होंगे. युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा और आज एक सशक्त युवा का मैं स्वयं उदाहरण हूँ.
सामाजिक सरोकार -
समाज में निहित प्रत्येक वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सचिन जी
लोगों की मूलभूत सुविधाओं को भली-भांति समझते हैं तथा इसी ध्येय से वह लोकहित के
कार्यों में सदैव संलग्न रहते हैं. सचिन जी का राजनीति में प्रवेश करने का मुख्य
उद्देश्य भी युवाओं को प्रोत्साहित करना व वंचित वर्ग की समस्याओं को समझ कर उनको
विकास की ओर अग्रसर करना रहा है, जिसके प्रति
आज भी वह संघर्षरत हैं.
राष्ट्र की समस्याओं पर दृष्टिकोण –
सचिन जी के अनुसार वर्तमान समय में राष्ट्र का सबसे अहम मुद्दा रोजगार का है,
इस विषय पर सरकार के साथ-साथ आमजन को भी गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. आज
हमारे देश के युवाओं को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात भी अनुकूल रोजगार
प्राप्त नही हो पाता, जिसके कारण वह रोजगार के लिए अपने देश को छोड़कर दूसरें देश
में रोजगार की तलाश करते हैं.
इसके अतिरिक्त आज विभिन्न स्थानों पर देश के युवा बीटेक, पीएचडी जैसी उच्च
शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी चाय की दुकान पर कार्य करने के लिए विवश होते हैं, यह सब देख कर बेहद अफ़सोस होता है कि शिक्षा में इतनी
धनराशि खर्च करने के बावजूद भी वह नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते.
सचिन जी का स्वप्न है, कि भविष्य में सरकार द्वारा एक ऐसी शिक्षा व रोजगार सम्बन्धी प्रणाली विकसित की जाए, जिसमें युवाओं की शिक्षा पूर्ण होते ही उन्हें शिक्षा के अनुकूल रोजगार प्राप्त करने के विभिन्न अवसर हमारे देश में ही प्राप्त हो सकें और वह अपने स्वप्न को पूर्ण कर देश को उन्नत शिखर पर विराजमान कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकें.
tag on profile.





