नाम- सच्चिदानंद श्रीवस्तव
पद- विधायक प्रत्याशी, लखनऊ केंट विधानसभा, लखनऊ
नवप्रर्वतक कोड- 71187018
Portal Link: https://samtamoolaksamajnirmanmorcha.com/
परिचय-
विधानसभा की जानकारी
लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र लखनऊ लोकसभा के अंतर्गत आता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 2017 में भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चंद्र तिवारी ने सफलता प्राप्त की थी।
राजनीतिक पर्दापण-
सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने तभी से लोगो की मद्द करना आरंभ कर दिया था, जब वो रेलवे में थे। रेलवे में रहते हुए उनको भ्रष्टाचार से अपने साथी व अन्य कर्मचारीयों को बचाना था जिसके लिए उन्होंने रेल सेवक संग बनाया। इनका सिर्फ एक ही उद्देश्य हैं और वो की एक समातमुलक समाज का निर्माण हो जिसके लिए ये कई सारे विषयो पर काम करेंगे और तब तक करेगें जब तक एक आदर्श समाज की स्थापना न हो।
इसके अलावा सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने कुछ महत्वपूर्ण बातो पर भी ध्यान खींचा हैं। उन्होंने कहीं की देश में जो भी आवश्यक चींजे हैं, जैसे की राशन, शिक्षा, स्वास्थ इन सब को सभी जनो के लिए मुफ्त होना चाहिए। उनकी सरकार आने के बाद वो इन सब को टैक्स मुक्त कर फ्रि कर देगें जिससे सभी को समान अधिकार मिल सके।
राष्ट्रीय विकास से जुड़े मुद्दे-
आर्थिक आतंकवाद को खत्म करना हैं। यानि की महंगाई को खत्म कर एक समान समाज का निर्माण करना हैं। इसी विचारधारा के साथ सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने राजनीति में कदम रखा हैं व अब उन्हें भरोसा है की लोगो के सहयोग से वो इस कार्य को करने में सामर्थ रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण विषयो जैसे की प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए, इसके लिए फ्रि राशन उपल्बध करवाएगें। साथ ही पाईमरी से लेकर पीएचडी तक, मेडीकल से लेकर इंजीनियरींग तक सभी को फ्रि शिक्षा का अधिकार हो। मुफ्त इलाज के साथ साथ नशा मुक्त प्रदेश ये सभी मुद्दो पर काम करना हैं व जनता को हर समस्या से निजात दिलाना हैं।
किसानो की मद्द कर उनको उनका अधिकार दिलाना हैं, जो कारखाने बंद पडे़ हा, उनको खुलवा कर रोजगाक को बढ़ाना हैं। इन्ही सब मुद्दो पर काम कर के सच्चिदानंद श्रीवास्तव को एक समता मुलक समाज का निर्माण करना हैं।