नाम : सबो देवी
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) राजगीर, नालंदा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186866
परिचय
राजगीर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सबो देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से नालंदा के नहुव थाना क्षेत्र के बेलुआ गांव की रहने वाली हैं. सबो देवी ने नालंदा के मलिकपुर हायर सेकेंडरी स्कूल से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की हैं.
राजगीर विधानसभा की जानकारी
राजगीर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में राजगीर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ इस्लामपुर, हरनौत, अस्थावां, नालंदा, हिलसा और बिहारशरीफ शामिल हैं.
एफिडेविट के अनुसार सबो देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली सबो देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 8,21,505 रुपए कुल संपत्ति है. जिसमें उनके पास 50,000 रूपये नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों जैसे यूनियन बैंक सिलाओ और एसबीआई राजगीर में उनके नाम पर 16,505 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर एक ऑटो मोटर है, जिसका मूल्य 7,00,000 रूपये है, इसके अतिरिक्त उनके नाम पर सोने और चांदी के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कीमत 55,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार सबो देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सबो देवी और उनके पति के नाम पर बेलुआ व खुसरुपुर पटना में एक-एक कृषि भूमि हैं, जिनकी कीमत 1,15,00,000 रूपये है. इसके आलावा उनके और उनके पति के नाम पर बेलुआ में एक आवासीय भवन दर्शाया है, जिसकी कीमत 4,00,000 रूपये है.