नाम - रूद्र प्रताप
सिंह
पद – पूर्व पार्षद,
इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड -
जीवन परिचय :
रूद्र प्रताप सिंह जी लखनऊ, उत्तर प्रदेश से राजनीतिक नवप्रवर्तक के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों पर कार्य करने एवं सामाजिक विकास की मंशा के चलते सर्वप्रथम वर्ष 2012 में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, जिसमें विजयी होकर उन्होंने पार्षद के पद पर कार्य करते हुए क्षेत्र का चौतरफा विकास कराने में अहम भूमिका निभाई. इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. रूद्र प्रताप जी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके उपरांत राजनीति में विकासात्मक विचारधारा के साथ पदार्पण किया.
राजनीतिक जीवन :
रूद्र प्रताप जी प्रारंभ से ही समाज में विकास के प्रयास कर कार्य करना चाहते थे. साथ ही अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का काफी अनुभव होने के कारण उन्होंने अपने क्षेत्र को विकसित करने हेतु राजनीति में प्रवेश करना सही समझा. वर्ष 2008-2009 से वे राजनीति में सक्रिय हुए. रूद्र प्रताप जी के परिवार में अन्य सदस्य भी राजनीति में पूर्णत: सक्रिय हैं, उनके चचेरे भाई अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
क्षेत्रीय विकास-
अपने पार्षदी कार्यकाल के दौरान इस्माइलगंज क्षेत्र में बहुत सी मूलभूत समस्याओं पर रूद्र प्रताप जी ने विकास कार्य करवाया है, वर्तमान में भी वे इस दिशा में प्रयासरत रहते हैं. इंदिरा नगर पार्षदीय क्षेत्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या थी, जिसके कारण ओवर लोड होने पर बिजली प्रभावित रहती थी, उन्होंने बिजली विभाग को जमीन की व्यवस्था करा के बिजली की सप्लाई ठीक करायी.
इसके अतिरिक्त ड्रेनेज सिस्टम की उचित व्यवस्था न होने के कारण जल निकासी की समस्या भी अधिक थी, इसके लिए उन्होंने प्रयास करके सफाई कार्य को सुचारू रूप से प्रारंभ कराया. परिणामस्वरुप अब क्षेत्र में कूड़े की समस्या पर नकेल कसी है. साथ ही उन्होंने बहुत से प्रयासों से स्वास्थ सेवा को दुरुस्त किया क्योंकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था नहीं थी और इसके कारण मरीजों को घण्टों लाइन में लगना पड़ता था. रूद्र प्रताप जी ने स्थानीय मार्गों को भी ठीक कराया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. वर्तमान में भी क्षेत्रीय विकास के लिए अनवरत कार्य कर रहे हैं.