नाम – रीता पासवान
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड -5, जवाहर नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
रीता पासवान एक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं, जो कि वार्ड -5, जवाहर नगर, कानपुर से बतौर पार्षद जन सेवा व क्षेत्र का विकास कार्यों में संलग्न हैं. रीता जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी हुई है, जिसके चलते वह भी इस क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. उनके ससुर जी पिछले 35 वर्षों से भाजपा में सक्रिय होने के साथ ही संगठन मंत्री भी हैं. इसके साथ ही वह पी.रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
परिवार से ही राजनीतिक शिक्षा हासिल करने वाली रीता जी के अनुसार, उनके पति और ससुर जी की सामाजिक संलग्नता व जन सेवा की भावना ने ही उन्हें भी राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद 2017 में जब उन्हें पार्षदी का चुनाव लड़ने का मौका मिला तो जनता व वार्ड की सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और चुनाव में जीत दर्ज करते हुए वार्ड की पार्षद निर्वाचित हुईं. साथ ही रीता जी नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
रीता जी के अनुसार, उनके क्षेत्र में तीन मलिन बस्तियां हैं, जहां सड़कों, नालियों की स्थिति काफी खराब है. पार्षद बनने के बाद अब तक उन्होंने कई सड़कों पर कार्य करवाया है. वहीं वार्ड में कुछ पार्कों में मरम्मत व सफाई आदि का कार्य भी संपन्न कराया है. शेष मुद्दों पर कार्य चल रहा है. वार्ड की जनता उनके अब तक के कार्यकाल में हुए कार्यों से संतुष्ट है. रीता जी का लक्ष्य व विश्वास है कि अपने विकास कार्यों के माध्यम से अपने वार्ड को वह एक आदर्श वार्ड बनाएंगी.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
राष्ट्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर रीता जी का मानना है कि वर्तमान में बेरोजगारी देश का अहम मुद्दा है. देश का पढ़ा- लिखा युवा भी आज बेरोजगार भटक रहा है. अतः सरकार को रोजगार के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं देश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं तथा छोटी- छोटी बच्चियां भी इसका शिकार हो रही हैं, जो कि दुःख व चिंता का विषय है. बलात्कारियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके.