नाम – रेणु देवी
पद - विधायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा, बेतिया, वेस्ट चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड – 71186895
परिचय –
लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रेणु देवी भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर व अनुभवी नेत्री हैं. वह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. रेणु देवी बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण ज़िले के अंतर्गत आने वाले बेतिया विधानसभा क्षेत्र से 4 बार चुनाव जीत चुकी हैं. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रहीं हैं.
बेतिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी-
बेतिया विधानसभा बिहार राज्य की उन 36 सीटों में से एक है, जिनमें VVPAT के द्वारा चुनाव होते हैं. यह सीट पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बेतिया विधानसभा क्षेत्र 8वें स्थान पर है. 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात यह विधानसभा क्षेत्र बेतिया सामुदायिक विकासखंड व मंझौलिया ब्लॉक की परसा, रामनगर बनकट, लाल सरैया, राजाभर, माधोपुर, बिसंभरपुर आदि पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार रेणु देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा-
4 बार विधायक रह चुकी रेणु देवी द्वारा 2015 विधानसभा चुनाव में जमा किए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 35 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति है. उनके विभिन्न बैंक खातों में जमा कुल राशि 22,65,955 है. वहीं पोस्ट ऑफिस में उनकी कुल 1,50,000 की राशि जमा है. उनके नाम पर 5,05,000 कीमत की स्कोर्पियो कार है. इसके अलावा उनके पास 14,12,500 रुपए कीमत के कुल आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार रेणु देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा-
एफिडेविट के अनुसार, रेणु देवी के नाम पर 25,96,840 की कृषि भूमि है. वहीं उनके पास 44,00,000 कीमत का कॉमर्शियल भवन व 1,38,00,800 कीमत का आवासीय भवन है. रेणु देवी के पास 2 करोड़ से ज्यादा कीमत की अचल संपत्ति है.