नाम : रेखा देवी
पद : विधायक (राष्ट्रीय
जनता दल) मसौढ़ी विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185107
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र
से विधायक ऊषा देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी लेकर
सफलता प्राप्त की थी. वह मूल रूप से पमेरा ग्राम, धनौरा, पटना की रहने वाली हैं.
मसौढ़ी विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि पटना के
अंतर्गत आने वाली मसौढ़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभा क्षेत्रों
में से एक है. जो पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह
विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, इसमें अन्य विधानसभा
क्षेत्र भी शामिल हैं, क्षेत्रों जैसे दानापुर, मनेर, फुलवारी, पालीगंज और बिक्रम.
एफिडेविट के
अनुसार रेखा देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए विधानसभा चुनाव में भागीदारी करने वाली रेखा देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट
के अनुसार उनके व उनके पति के पास 1,80,000 रूपये की नकद संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक
खातों में 5,77,350 रूपये डिपोजिट हैं. रेखा देवी ने 4,10,000 रुपए की
एलआईसी भी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 56,000 है. रेखा
देवी व उनके पति के पास 5,08,750 रुपए के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार रेखा देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में रेखा देवी व उनके पति के नाम पर 4 कत्था व 4 धुर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 15,00,000 है. इसके साथ ही उनके नाम पर गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 35,00,000 है. इसके अलावा रेखा देवी के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसकी कीमत 2,50,000 है.
tag on profile.





