नाम : रज़िया
खातून
पद : विधायक प्रत्याशी
(जदयू) कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक कोड :
71186061
कल्याणपुर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रज़िया खातून ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के सिसवासो ग्राम, बहलोलपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में बिहार
एजुकेशन बोर्ड पटना के एससी हाई स्कूल झागिरि से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है.
कल्याणपुर विधानसभा की जानकारी
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आने वाला कल्याणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात कोटवा सामुदायिक विकास खंड; परसौनी वाजिद, बखरी, कल्याणपुर, बरहरवा महानंद, सिसवा शोभ, वृन्दावन, पकरी दीक्षित, सिसवा खरार, पटना, गरिबा, शंभू चक, सीतापुर, कोएला बेलवा, भुवन छपरा, बंशघाट, उत्तर गवंद्रा, दक्षिण गवन्द्रा, दक्षिण जवंद्रा सीडी ब्लॉक इत्यादि से मिलकर बना है.
एफिडेविट के अनुसार रज़िया खातून की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले रज़िया खातून के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 50,000 रुपए की नकद संपत्ति
है. साथ ही बैंक में जमा उनकी धनराशि 13,69,000 है. वाहनों में उनके पास कार है, जिसकी कीमत 60,000 है. इसके
अलावा रज़िया खातून व उनकी पति के पास 4,25,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं. इसके अलावा 2 राइफल, पिस्तौल व गन भी रज़िया खातून के पास है, जिनकी कीमत 4,20,000 है.
एफिडेविट के अनुसार
रज़िया खातून की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रज़िया
खातून व उनके पति के नाम पर 2 एकड़ व 10 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 72,00,000 है. इसके अलावा रज़िया खातून के पति के नाम पर
मौजा-सिसवा में 80,000 स्क्वायर फीट में गैर
कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत 4,00,000 है. इसके साथ
ही रज़िया खातून के नाम पर 24,000 स्क्वायर फीट
में आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 1,00,00,000 है.
tag on profile.





