नवप्रवर्तक : रविन्द्र यादव
पदभार : भाजपा पार्षद, नगर निगम
वार्ड-3, गुरुग्राम
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय :
गुरुग्राम के पालम विहार
क्षेत्र में रहने वाले रविन्द्र यादव जी एक राजनीतिक व सामाजिक नवप्रवर्तक के रूप
में पहचाने जाते हैं. उन्होंने गवर्नमेंट हाई स्कूल मुल्लाहेरा गुर से प्रारम्भिक
शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात गुरुग्राम स्थित डी.एस.डी कॉलेज से ग्रेजुएशन की
शिक्षा ग्रहण की है. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण रविन्द्र जी का
बाल्यकाल से ही राजनीति क्षेत्र में रुझान रहा है. जनसेवा के ध्येय से राजनीतिक
सफ़र की शुरुआत करने वाले रविन्द्र जी ने वर्ष 2017 में पालम विहार वार्ड -3 से
भाजपा के टिकट से चुनाव में भागीदारी ली तथा भारी संख्या में जनसमर्थन प्राप्त
होने पर उन्हें पार्षद के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
राजनीतिक सफ़र :
सामाजिक उन्नति के क्षेत्र
में अगसर होकर कार्य करने वाले रविन्द्र जी भारतीय जनता पार्टी में पार्षद के रूप
में अपना कार्यभार संभालने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी समाज
सेवा की अलख जगा रहें हैं.
वार्ड की समस्याओं पर कार्य
:
सामाजिक सरोकार :
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
:
वैश्विक परिदृश्य में भारत
:
tag on profile.





