नाम : रविन्द्र कुमार
पद : पार्षद (भाजपा), नगवा, वार्ड-11, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड : 71183952
परिचय
रविन्द्र कुमार एक अनुभवी व लोगों के मध्य लोकप्रिय राजनेता के रूप में जाने जाते हैं. वह वर्तमान में नगवा वार्ड-11, वाराणसी से पार्षद हैं. रविन्द्र कुमार दो बार वार्ड के पार्षद निर्वाचित होते रहें हैं तथा यह उनका दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले एक बार उनकी पत्नी माधवी सिंह सपा से पार्षद चुनी गईं थी. सामजिक कार्यों में रुझान रखने वाले रविन्द्र कुमार ने काशी विश्विद्यालय से पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है. इसके साथ ही वह समाज से जुड़े कई संगठनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने भारत सरकार की बाल संघ समिति में भी कार्य किया है.
राजनीतिक पर्दापण
शिक्षा के समय से ही
सामाजिक कार्यों में संलग्न रविन्द्र कुमार ने एम.ए के दौरान राजनीति की
शुरुआत एक कार्यकर्ता के रूप में की. वह अपने क्षेत्र में होने वाले सभी सामाजिक
कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे. इसके साथ ही वह धीरे-धीरे बड़े-बड़े नेताओं
से जुड़े, जिससे राजनीति के प्रति
उनका लगाव ओर भी गहरा होता गया. रविन्द्र कुमार ने आमजन के समर्थन से चुनाव में
भागीदारी लेने का निर्णय लिया परन्तु महिला आरक्षित सीट होने के चलते उन्होंने
अपनी अपनी माधवी सिंह को वर्ष 2004 में समाजवादी
पार्टी से टिकट दिलाया और जनसमर्थन से उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई.
इसके पश्चात 5 वर्ष बाद उन्होंने सामान्य सीट से चुनाव में भागीदारी कर सभासद के रूप में विजय प्राप्त की और जनता के मध्य रहकर उनकी
समस्याओं को समझते हुए कार्य करते रहे.
समाजवादी पार्टी से सभासद के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और तब से लेकर अब तक वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर ही कार्य कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी को छोड़ने के पीछे उनका कारण यह रहा कि उनके अनुसार भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर कार्य करने वाली पार्टी है और इसी पार्टी से देश का विकास हो सकता है.
सामाजिक अगुवाई
समाजसेवा को ही अपना
कर्म-धर्म मानने वाले रविन्द्र कुमार के अनुसार वह जनसेवा व लोगों की मदद करने के
उद्देश्य से राजनीति में आए और वर्तमान में भी पार्षद पद पर रहते हुए इसी उद्देश्य
के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने किसी भी पार्टी से जुड़कर कभी किसी पद की इच्छा
नही की. उन्होंने लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन समस्याओं के
निवारण हेतु विभिन्न प्रयास किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अस्सी घाट से आरंभ होने वाला नगवा वार्ड गंगा के किनारे स्थित है, जो काफी व्यापक स्तर पर फैला हुआ है. पार्षद के अनुसार वार्ड की सबसे बड़ी समस्या स्वच्छता की है. नगवा वार्ड में सफाई की व्यवस्था उचित नही है. यहां पर कर्मचारियों द्वारा सफाई भी समय से करायी जाती है, परन्तु फिर कुछ समय में गंदगी हो जाती है. गंगा किनारे बसा होने के कारण यहां आने वाले सैलानियों की भीड़ भी काफी रहती है. इस कारण यहां की सफाई व्यवस्था पर सरकार को विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान रविन्द्र कुमार ने चुंगी से ट्रॉमा सेंटर के सामने स्थित खुले नाले को पक्के नाले के रूप में परिवर्तित कराया. उनके अनुसार इस नाले में बरसाती पानी के साथ-साथ सीवर का भी पानी जाता था और बाहर से आए लोगों की नज़र उस नाले पर पडती जो बेहद ख़राब लगता था, इसी समस्या का निपटारा कराने हेतु उन्होंने नगर निगम व महापौर के सहयोग से उसकी व्यवस्था बेहतर कराई, इसे वह अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने
क्षेत्र में लगभग 100 की संख्या में बिजली की सुचारू व्यवस्था हेतु खम्भे लगवाए.
साथ ही सभी गलियों को पक्का कराया और सीवर की भी उचित व्यवस्था रविन्द्र कुमार ने
करायी. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के तहत लोगों को
गैस-चूल्हे भी वितरित किए और आवास योजना के माध्यम से भी लोगों को लाभान्वित किया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
रविन्द्र कुमार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली समस्याएं स्वयं राजनीतिक पार्टियाँ ही पैदा करती हैं. उनके अनुसार वर्तमान सरकार द्वारा सभी समस्याओं पर धीरे-धीरे कार्य किया जा रहा है. सरकार सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है और हमारे देश का विकास तभी संभव है जब देश हित के मुद्दों पर समय से कार्य होता रहे.