नाम : रवि सोनकर
पद : विधायक (भाजपा) महादेवा
विधानसभा, बस्ती (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184815
भारतीय जनता पार्टी से विधायक श्री रवि सोनकर विगत काफी समय से भाजपा से जुड़ कर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा में सेवाएं दी हैं. उन्हें भाजपा नेताओं का भी काफी करीबी माना जाता है. जिसका कारण उनका सरल स्वाभाव होना रहा है. एक भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में श्री रवि सोनकर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की महादेवा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.

उन्होंने 17वीं विधानसभा में सम्पन्न हुए चुनाव के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दुधराम को 25,884 मतों के अंतर से हरा कर सफलता प्राप्त की. बस्ती जिले के अंतर्गत पुरानी बस्ती ग्राम में जन्में रवि सोनकर ने अपनी आरंभिक शिक्षा बस्ती से ही प्राप्त करने के पश्चात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है. इसके साथ ही वर्तमान में वह राजनीति के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यों से जुड़ें हुए हैं.

गौरतलब है कि महादेवा विधानसभा क्षेत्र बस्ती जिले के अंतर्गत आता है. यह विधानसभा क्षेत्र काफी विस्तृत है, जिसमें वर्ष 2012 में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख से भी ऊपर रही थी.

उत्तर प्रदेश के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में यह 311 नंबर पर है, इस विधानसभा सीट की एक विशेषता है जो आज तक नी बदली है. यहां पर जिस पार्टी से विधायक चुना जाता है. सरकार भी उसी पार्टी की बनती है अथार्त देखा जाए तो यदि भारतीय जनता पार्टी से विधायक प्रत्याशी सफल होता है सरकार भाजपा की बनती है.

स्वंत्रता से लेकर वर्ष 1985 तक इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार रही. इसके बाद कभी समाजवादी तो कभी कांग्रेस या कभी बहुजन समाज पार्टी की सरकार इस विधानसभा क्षेत्र में रही है.

वर्ष 1980 के नतीजे देखे तो उस समय राम अवध प्रसाद यहां कांग्रेस से विधायक चुने गये थे और क्षेत्रे में सरकार भी कांग्रेस की बनी. इसके बाद वर्ष 1985 में राम जियावन महादेवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए.

बात करें वर्ष 1989 के नतीजों की तो उस समय राम करन आर्य जनता दल से महादेवा क्षेत्र से विधायक बने और वर्ष 1991 में वेद प्रकाश भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते तो महादेवा क्षेत्र में भाजपा की सरकार बनी और कल्याण सिंह यहां मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त हुए.

वर्ष 1993 में क्षेत्र
में समाजवादी पार्टी से राम करन आर्या दुबारा चुनाव जीते और समाजवादी पार्टी की
सरकार बनी.
इसके बाद वर्ष 1996 में क्षेत्र में वेद प्रकाश ने बहुजन समाज पार्टी से सफलता प्राप्त की और यहां सरकार बहुजन समाज पार्टी की बनी. इसके बाद वर्ष 2002 में राम करन आर्य ने तीसरी बार विधायक पद पर सफलता प्राप्त की.

वर्ष 2007 में बसपा के टिकट से दूधराम ने चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की और महादेवा में बहुजन समाज की सरकार बनी. इसके पश्चात वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी से राम करन आर्य फिर विधायक बने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने पद संभाला.

tag on profile.





