नाम – रतनलाल कटियार
पद – सांसद एवं राज्य
मंत्री (केंद्र सरकार), अंबाला (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184833
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज एवं अनुभवी राजनेता श्री रतनलाल कटारिया देश की 16वीं लोकसभा में सांसद हैं और वह हरियाणा के दस लोकसभा क्षेत्रों में से एक अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बता दें कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर का कुछ हिस्सा आता है और यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. रतनलाल कटियार इसी सीट से विधायक और केंद्र में जल शक्ति और सामाजिक न्याय विभाग का जिम्मा राज्य मंत्री के रूप में संभाल रहे हैं.
पेशे से अधिवक्ता रहे रतनलाल कटारिया हरियाणा के यमुनानगर के गांव संधाली में 19 दिसम्बर, 1951 को जन्में. अपनी प्रारम्भिक शिक्षा यमुनानगर से ही पूरी करने के उपरांत उन्होंने छावनी के एसडी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक और फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट (राजनीति शास्त्र) और वकालत की डिग्री प्राप्त की.
एक बाल कलाकार के तौर पर वर्ष 1963 में रतनलाल कटियार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने तीन मूर्ति भवन में सम्मानित भी किया था. वह वर्ष 1987-89 तक हरिजन कल्याण निगम के चेयरमैन भी रहे और सामाजिक तौर पर रतनलाल कटियार काफी सक्रिय रहे हैं.
रतनलाल कटियार के राजनीतिक जीवन की बात की जाये तो वह युवावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे और तकरीबन 40 वर्षों से संघ सदस्य के रूप में वह सक्रिय हैं. वर्ष 1980 में औपचारिक रूप से अपना राजनीतिक सफ़र शुरू करते हुए वह भाजपा युवा मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष बने और इसके बाद निरंतर आगे बढ़ते हुए वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा के अखिल भारतीय महामंत्री से लेकर भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य भी नियुक्त हुए. 1997-99 तक रतनलाल कटारिया हरियाणा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन भी रहे हैं.
सांसद के तौर पर उन्होंने वर्ष 1996 से विधानसभा चुनावों में भागीदारी करना प्रारंभ किया, हालांकि उक्त समय वह विजयी नहीं हो पाए लेकिन अगले विधानसभा चुनावों में उन्होंने 1999 में कांग्रेस के फूल चंद मुल्लाना को रिकॉर्ड वोटों से हराया. इसके उपरांत वर्ष 2004 और 2009 में हुए अंबाला विधानसभा चुनावों में उन्हें कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने दोनों बार परास्त किया.
अपने अनुभवों और तजुर्बे के आधार पर टिकट प्राप्त करते हुए वर्ष 2014 के चुनावों में रतनलाल कटारिया ने फिर रिकॉर्ड जीत के साथ दमदार वापसी की और अपने इसी विजयी सफ़र को उन्होंने वर्ष 2019 में भी कुमारी सैलजा को हराकर जारी रखा. 2019 के चुनावों में रतनलाल कटियार ने कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 3,42,345 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी.
राजनीति के मैदान में रतनलाल कटारिया को उनके लंबे भाषणों के लिए जाना जाता है. उन्हें विगत वर्ष केंद्र में जल शक्ति और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया है. साथ ही उनकी छवि एक ऐसे स्पष्टवादी और बेदाग नेता की रही है, जिसने अंबाला विधानसभा से कांग्रेस का हाथ हटाकर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाई है.