नाम - इंजीनियर राशिद रज़ा
पद - समाजसेवी एवं विधायक प्रत्याशी, बायसी विधानसभा, पूर्णिया जिला
नवप्रवर्तक कोड - 71187017
परिचय
बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित बायसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी इंजीनियर राशिद रज़ा राजनीति के साथ साथ समाजसेवा क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं। पेशे से इंजीनियर राशिद रज़ा ने बायसी की स्थानीय समस्याओं का जमीनी स्तर पर अनुभव किया है और समाज में लोगों के सुख दु:ख का हिस्सा बनते हुए उन्होंने महसूस किया कि यहां लोग विभिन्न मूलभूत समस्याओं जैसे सड़कें, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि से जूझ रहे हैं लेकिन जन प्रतिनिधि कभी भी यहां आकर लोगों की सुध नहीं लेते, जिसके चलते उन्होंने स्वयं राजनीति का हिस्सा बनना तय किया और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में बतौर प्रत्याशी उतरें हुए हैं।
बायसी विधानसभा की समस्याएं
इंजीनियर राशिद रज़ा बायसी को बायसी लोकसभा क्षेत्र की सबसे पिछड़ी सीट मानते हैं, उनका कहना है कि यहां सड़क व्यवस्था इतनी बेहाल है कि मुख्य मार्ग तक जाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। सरकार और स्थानीय प्रशासन सड़कें बनाने के दावे तो करता है लेकिन वास्तविकता यह है कि कईं सड़कें शिलान्यास के बाद भी आज तक बनने की राह देख रही हैं, उदाहरण के तौर पर चंदरगामा सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 2015 में उसका शिलान्यास वर्तमान विधायक द्वारा किया गया था, लेकिन आज पांच साल बीत जाने के बाद भी वहां कोई भी सड़क नहीं बनी है।
इसके अतिरिक्त बायसी विधानसभा के बहुत से गांव हर वर्ष नदी कटाव की मार झेल रहे हैं, जो एक बड़ी समस्या है। हाल ही में ताराबाड़ी पंचायत क्षेत्र के बहुत से गांव नदी कटाव के चलते त्रस्त हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इंजीनियर राशिद रज़ा कहते हैं कि उनका उद्देश्य बायसी विधानसभा के पंचायत क्षेत्रों की सभी मूलभूत समस्याओं को दूर करना है।
राजनीतिक पदार्पण – जानकारी उपलब्ध नहीं।
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें – जानकारी उपलब्ध नहीं।
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार – जानकारी उपलब्ध नहीं।
वैश्विक परिदृश्य पर विचार- जानकारी उपलब्ध नहीं।