नाम : राशिद आरफी
पद : पार्षद (भाजपा), दलेलपुरवा, वार्ड – 83 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183690
परिचय
राजनीति को सामाजिक कार्य करने का बेहतर माध्यम मान कर जनता के मध्य उपस्थित राशिद आरफी कानपुर नगर से भाजपा के अंतर्गत पार्षद हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी न होने के बावजूद भी वह अपने छात्र जीवन से ही समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे हैं, इसी मार्ग को अपने जीवन का उद्देश्य मानते हुए उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. जिसके द्वारा वर्तमान में वह समाज से जुड़े प्रत्येक वर्ग को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
युवावस्था से ही राशिद आरफी का रुझान सामाजिक कार्यों में रहा है, इसी वजह से वह समाज से जुड़े प्रत्येक कार्यों में सदैव आगे रहे हैं. वह अपने कॉलेज के समय में भी छात्रों की यथासंभव सहायता किया करते थे. समाज कल्याण की भावना से वह पिछले 26 वर्षों से जनता के लिए से कार्य कर रहे हैं. राजनैतिक क्षेत्र में राशिद आरफी सर्वप्रथम बहुजन समाजवादी पार्टी में विधानसभा के अंतर्गत महासचिव के पद पर रहे. तदोपरांत उन्होंने जिला प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला.
इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2017 में निर्दलीय पार्षदीय चुनावों में भाग लिया और जीत हासिल की. वर्तमान में भारतीय जनता
पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली से प्रेरित होकर राशिद आरफी ने भाजपा की सदस्यता
ग्रहण की और इसी पार्टी से वह वार्ड-83, दलेलपुरवा, कानपुर से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
प्रारंभ से ही राशिद आरफी सामाजिक कार्यों को समर्पित भाव से करते रहे हैं. उनका मानना है कि व्यक्ति को अपनी रूचि अनुसार कार्यक्षेत्र चुनना चाहिए. अपने कार्यों द्वारा समाज के लोगों से जुड़कर उन्हें व्यापक स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राशिद आरफी के अनुसार क्षेत्र में सबसे प्रमुख समस्या शिक्षा की लचर व्यवस्था है, क्षेत्र में नजदीक कोई भी अच्छा विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. इस समस्या के निदान के लिए वह यथासंभव प्रयास कर रहें हैं. उनके अनुसार हम सभी को एकजुट होकर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षित बनाने का उद्देश्य लेकर साथ चलना होगा, उच्च स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सबको समान रूप से शिक्षा उपलब्ध करना हमारा प्रमुख ध्येय होना चाहिए, क्योंकि शिक्षा से ही क्षेत्र व देश की प्रगति निश्चित होती है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सीवर लाइन व पेयजल की भी थोड़ी बहुत समस्या है. जिसे
गंभीरता से समझते हुए कार्य किया जा रहा है. साथ ही उनके अनुसार क्षेत्र में
अतिक्रमण की भी बेहद समस्या है. लोगों ने सरकारी जमीन को भी अधिगृहित किया हुआ है.
संपन्न विकास कार्य
अपने वार्ड की सभी मौलिक समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए राशिद आरफी सदैव कार्यशील रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने सड़क निर्माण, सीवर तथा जल निकासी की व्यवस्था के लिए लगातार कार्य किए हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राशिद आरफी के अनुसार आज
देश में बेरोजगारी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है, आज पर्याप्त रोजगार के अभाव में देश के युवाओं को भटकना पड़
रहा है. यदि हमारे देश में ही नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए
जाएं, तो हमारे देश के योग्य व शिक्षित युवा नौकरी के लिए विदेशों
में पलायन करने के लिए विवश नहीं होंगे.
इसके अतिरिक्त उनका मानना
है कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से वर्तमान में भारत तरक्की की ओर अग्रसर हो
रहा है. उनके अनुसार प्रदेशों में दिन-प्रतिदिन होती अपराधिक व गुंडागर्दी जैसी
घटनाओं में बेहद कमी आई है, जो देश की
प्रगति के लिए बेहद आवश्यक है.