नाम - रणविजय
सिंह
पद – विधायक (भारतीय जनता पार्टी) बख्तियारपुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184921
बिहार के
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणविजय सिंह ने वर्ष 2015 में हुए बिहार
विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से भागीदारी कर जीत हासिल की थी. वह मूल
रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के बख्तियारपुर थाना
क्षेत्र का टेकाबिघा गांव है. पेशे से कृषि, व्यवसाय और सामाजिक सेवा
क्षेत्र से जुड़े रणविजय सिंह ने बख्तियारपुर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज से
इंटरमीडिएट की है.
बख्तियारपुर विधानसभा की जानकारी
पटना साहिब
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार
की 243 विधान सभाओं में से एक है. सहरसा जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र
बख्तियारपुर लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा का हिस्सा है.
चल संपत्ति का ब्यौरा
रणविजय सिंह
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 29 लाख 53 हजार 841 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 7 लाख 50
हजार रुपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में
जमा राशि के तौर पर उनके और उनकी पत्नी के नाम पर पीएनबी, पाटलिपुत्र सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक, आईडीबीआई पदमपुर, एसबीआई खुशरूपुर और पीएनबी घोसवती में 49 हजार 633 रूपये जमा हैं. उन्होंने
अपना और अपनी पत्नी का 5 लाख 26 हजार 708 रूपये का एलआईसी भी करवाया हुआ है.
वाहनों में उनके
नाम पर एक स्कार्पियो कार और एक एचएमटी ट्रेक्टर है, जिनका कुल मूल्य 9 लाख 10
हजार रूपये है. उनके और उनकी पत्नी के पास 280 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी के
गहने हैं, जिनका मूल्य 7 लाख 17 हजार 500 रूपये है.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार रणविजय सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर मौजा घोसवारी में 11, मौजा चम्पापुर में 4, मौजा चकदौलत में एक, मौजा सिरसी में दो और और मौजा अजकाबे सिरसी में दो कृषि भूमि हैं, जिनका कुल मूल्य 74 लाख 71 हजार रूपये है. उनके नाम पर मौजा घोसवारी में 3000
वर्ग फीट की एक कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका कुल मूल्य 50 लाख
रूपये हैं और मौजा घोसवारी में उनके नाम पर एक पक्का मकान बना है, जिसकी कीमत 16 लाख रूपये है. इस प्रकार उनकी कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख 71
हजार रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
रणविजय सिंह
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उन्होंने और उनकी पत्नी ने पीएनबी, घोसवारी और कमर्शियल हाउसिंग लोन से 20 लाख 91 हजार रूपये का लोन लिया हुआ है.
उनके नाम पर बिजली आपूर्ति विभागों की 5 हजार 463 रूपये की देनदारी भी है. इसके
अतिरिक्त उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 396, 412, 302, 147, 148, 149 के तहत मुकदमे दर्ज
हैं. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 342, 353, 427, 148, 149, 379, 323, 171H, 188 के मामलों के अंतर्गत संज्ञान लिया गया है.