नाम : रणविजय सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) बिहारशरीफ, नालंदा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186841
परिचय
बिहारशरीफ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे रणविजय सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के बासवान बिघा के निवासी हैं. रणविजय सिंह पेशे से एडवोकेसी व्यवसाय से जुड़े हैं और उनकी शिक्षा ग्रेजुएट प्रोफेशनल है. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज नवादा से एलएलबी की है.
बिहारशरीफ विधानसभा की जानकारी
बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ इस्लामपुर, हरनौत, अस्थावां, नालंदा, राजगीर और हिलसा शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः बिहारशरीफ और रहुई सामुदायिक विकास खंडों का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो नौवें विधानसभा चुनावों तक यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा, लेकिन वर्ष 1990 के बाद से यहां राजद, जदयू और बीजेपी में चुनावी टक्कर की बहुलता दर्ज की गयी है. वर्ष 2015 में यहां हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से डॉ सुनील कुमार ने यहां जीत की हैट्रिक लगायी, हालांकि विगत दो चुनावों में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से विधायक पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
एफिडेविट के अनुसार रणविजय सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी रणविजय सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 13,16,748 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,75,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 89,248 रूपये जमा हैं.
उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का 2,00,000 रूपये का जीवन बीमा भी करवाया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर एक डिस्कवर मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 30,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के पास सोने और चांदी के गहने हैं, जिनकी कीमत 8,22,500 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार रणविजय सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रणविजय सिंह के नाम पर किसी प्रकार की अचल संपत्ति नहीं दर्शायी गयी है.