नाम : रणवीर सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (सर्वजन
कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी) वारिसनगर, समस्तीपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186309
वारिसनगर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रणवीर सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्णिया जिले के रामबाग पूर्णिया ग्राम
के रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना से मैट्रिक तक
पढाई की है.
वारिसनगर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
समस्तीपुर जिले में आने वाला वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए संसदीय
और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वारिसनगर और खानपुर सामुदायिक विकास खंड; और शिवाजी नगर सीडी ब्लॉक की मधुरपुर, रहतौली, दहियार रन्ना, परसा, भटौरा और डुमरा मोहन
ग्राम पंचायत इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल
मतदाताओं की संख्या 2,44,018 है.
एफिडेविट के अनुसार रणवीर सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले रणवीर
सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 25,000 की नकद धनराशि है. साथ
ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 20,000 है. 1,05,000 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास कार व मोटर साइकिल है, जिनकी कीमत 7,30,000 है. इसके
अलावा रणवीर सिंह व उनकी पत्नी के पास 83,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.