नाम : रंजीव
कुमार निषाद
पद : पार्षद (सपा),बक्शी खुर्द, वार्ड-75, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184617
परिचय
रंजीव कुमार निषाद
समाजवादी पार्टी से जुड़ कर कार्य कर रहे हैं. वह प्रयागराज
के बक्शी खुर्द, वार्ड-75 से पार्षद हैं. वह समाज कल्याण के
उद्देश्य से हमेशा से ही क्षेत्र के लोगों से संपर्क बनाए रखते हैं. उन्होंने एक
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र की निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने
जैसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है.
अपने बक्शी खुर्द क्षेत्र
में जिला कमेटी से भी जुड़े रहें हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने
हनुमान जयंती व धार्मिक अनुष्ठानों में सेवा कर अपना योगदान दिया है. उनका मन कभी
राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने का नही रहा परन्तु स्थानीय लोगों के समर्थन से
उन्हें राजनीति में प्रवेश करना पड़ा.
राजनीतिक पर्दापण
राजनीति को महज जनसेवा का
मार्ग समझने वाले रंजीव कुमार के लिए राजनीतिक मार्ग सरल नही था, जिसका कारण किसी भी राजनीतिक पार्टी से उनका संपर्क न होना रहा है. भारतीय
जनता पार्टी की ओर से भी उन्हें टिकट प्राप्त नही हुआ परन्तु क्षेत्र के विकास
कार्य करने की उनकी लगन को देखते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने
का अवसर प्राप्त हुआ. जिसमें उन्होंने सबसे कम उम्र में बहुमत से जीत प्राप्त कर
सफलता का परचम लहराया.
सामाजिक अगुवाई
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त
रंजीव कुमार के अनुसार उनके क्षेत्र में पार्षद समय दर समय बदलते रहते थे लेकिन
कोई विकास कार्य नही हुआ. आमजन पार्षदों के कार्यों से संतुष्ट नही हुए. जिस कारण
उन्होंने रंजीव कुमार के बड़े भाई को प्रोत्साहित किया और यही वजह रही कि अपने भाई
के कारण उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के ध्येय से समाजवादी पार्टी
के बैनर तले राजनीति में कदम रखा.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
स्वयं जनता के बीच रह कर
उनकी समस्याओं को समझते हुए रंजीव कुमार के अनुसार क्षेत्र में समस्याओं का समाधान
साथ-साथ होता रहता है. जहां सडकों की स्थिति अच्छी नही है, वहां पर सड़क निर्माण कार्य कराया जाता है. कोई भी कार्य ऐसा नही है, जिसके कारण आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़े. परन्तु कुछ समस्याएं ऐसी होती
हैं, जिनके लिए अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ता है, यदि अधिकारियों की ओर से जल्दी कार्यवाही हो जाए तो किसी भी कार्य को करने में
दिक्कतें नही आएंगी.
कुछ समय पहले क्षेत्र में पेयजल की समस्या समस्या से लोग परेशान थे, इस समस्या से उन्हें निज़ात दिलाने के लिए मेयर के सहयोग से ट्यूबवेल का टेंडर पास कराया गया परन्तु कुछ विपक्षी दल की शिकायत के चलते कार्य को कराने में काफी अडचनों का सामना करना पड़ा.
संपन्न विकास कार्य
अपने वार्ड की समस्याओं
को समझते हुए उनके निवारण के प्रयास के लिए पार्षद रंजीव कुमार ने क्षेत्र में
पक्की गलियों का निर्माण कार्य कराया. पानी तथा स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं लोगों
को उपलब्ध कराई. साथ ही जिस नाले का कार्य विगत काफी वर्षों से रुका हुआ था, उसका निर्माण कार्य आरम्भ कराया गया, जिस पर आधा कार्य पूर्ण
किया जा चुका है.
साथ ही उन्होंने मलिन
बस्तियों में शौचालयों की व्यवस्था कराई. इसके अतिरिक्त छोटे-छोटे कार्यक्रमों के
लिए क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर रंजीव कुमार ने बारातशाला का
निर्माण कराया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
राष्ट्र के प्रमुख
मुद्दों को लेकर उनका मानना है कि वर्तमान में बेरोजगारी देश का प्रमुख मुद्दा है.
देश में शिक्षित युवाओं को भी आज रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. सरकार को रोजगार
के मुद्दें पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है.