नाम – रंजीता यादव
पद – सभासद, किशोरी खेड़ा, वार्ड -26, (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
रंजीता यादव एक सामाजिक एवं राजनीतिक नवप्रवर्तिका हैं. उनका निवास स्थान
उन्नाव (उ.प्र.) है. वह वर्तमान में जिले के वार्ड -26, किशोरी खेड़ा की सभासद
हैं. उनके पति गोकरन यादव उनके प्रतिनिधि के रूप में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं.
रंजीता यादव शुरू से ही लोगों से जुड़कर उनकी मदद करती रही हैं, जिसे देख कर क्षेत्र
के लोगों ने उनसे राजनीति में आकर जनसेवा करने की अपील की. जिसके बाद 2017 में
उन्होंने सभासदी का चुनाव लड़ा और उसमें उन्हें जीत भी मिली.
सामाजिक सरोकार –
समाज से जुड़ कर उनके हित के लिए कुछ करने की भावना से राजनीति में आने वाली
रंजीता यादव के अनुसार, राजनीति के माध्यम से ही समाज के गरीब तथा पिछड़े तबके के
लोगों का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाया जा सकता है तथा उन्हें समान अधिकार दिलाए जा
सकते हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर रंजीता यादव का कहना है कि उनका वार्ड जिले
का सबसे आखिरी वार्ड है तथा यहां नई बस्ती है. जिस कारण यहां कोई विकास नहीं हुआ
है. वार्ड की ज्यादातर सड़कें कच्ची हैं. यहां तक की हरदोई मार्ग से जुड़ी वार्ड की
मेन रोड भी कई वर्षों से आधी-अधूरी पड़ी है. जिसकी वजह से बारिश में पूरे क्षेत्र
में पानी भर जाता है. इसके अलावा ‘अमृत योजना’ के अंतर्गत जेसीबी से मनमाने तरीके से खुदाई की
गई, जिससे सड़कों की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है.
वहीं उनका कहना है कि वार्ड के विकास कार्यों हेतु उन्होंने कई प्रस्ताव दिए
हैं, जिन पर कागजों पर ही काम हुआ है, किन्तु नगर पालिका में पिछले डेढ़ साल से एक
भी टेंडर नहीं लगा, जिसके चलते कोई कार्य धरातल पर लागू नहीं हो पाया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
वर्तमान परिदृश्य में रंजीता यादव पर्यावरण सुरक्षा को देश का सबसे अहम मुद्दा
मानती हैं. उनका कहना कि देश के हर एक व्यक्ति को इस दिशा में अपनी नैतिक
जिम्मेदारी समझते हुए 5-5 पेड़ लगाने चाहिए. वहीं सरकार को भी इस दिशा में एक नया
नियम बनाना चाहिए, जिसके अंतर्गत प्रॉपटी डीलिंग का काम करने वाले लोग हर प्लाट के
सामने दो पेड़ लगाकर दें. इसके अलावा लोगों को प्रदूषण कम करने की दिशा में भी
जागरूक बनना होगा.