नाम : रानी देवी
पद : विधायक प्रत्याशी (बसपा) मीनापुर (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक कोड : 71185925
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रानी देवी ने
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से
मुजफ्फरपुर जिले के दादर कोल्हुआ, टोले विजयी, छपरा, अहियापुर की निवासी हैं. उन्होंने उच्च
विद्यालय पारू से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की है.
मीनापुर विधानसभा की जानकारी
स्वतंत्रता सेनानी के लिए जाना जाने वाला मीनापुर विधानसभा
क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आता है. इसके साथ ही प्रसिद्ध साहित्यकार व
लेखक कौशलेंद्र झा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद भी इसी विधानसभा
क्षेत्र से है, इसी लिए यह विधानसभा
क्षेत्र काफी लोकप्रिय है.
वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद मीनापुर विधानसभा क्षेत्र
मीनपुर सामुदायिक विकास खंड; बोचहां सीडी ब्लॉक की
गरहा, झापान, कफन चौधरी, नरकटिया, नरमा, पाटियासा और
रामपुर जयपाल ग्राम पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार रानी देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली
रानी देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 71,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों
में उनकी जमा धनराशि 13,00,000 है. इसके अलावा उन्होंने 1,00,000 की एलआईसी
पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास स्कार्पियो कार है, जिसका मूल्य 9,00,000 है. इसके
अतिरिक्त रानी देवी व उनके पति के पास 3,75,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार रानी देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रानी देवी के पति के नाम पर 7 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 4,00,00,000 है. साथ ही उनके पति के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 40,00,000 है.
tag on profile.





