नाम – रणधीर सिंह
गोलन
पद – विधायक,
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184819
कुरुक्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं रणधीर सिंह गोलन. उन्होंने वर्ष 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सतबीर भाना को 12,824 वोटों के अंतर से पराजित किया है. वह 14वीं विधानसभा से पूंडरी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
मूलतः कैथल जिले की पूंडरी के मोहल्ला कैथली गेट के निवासी रणधीर सिंह गोलन ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से ही की थी.
2019 के विधानसभा चुनावों में दावेदारों की लिस्ट में उनका नाम काफी ऊपर था, लेकिन अंततः बीजेपी ने उनका टिकट काटकर एडवोकेट वेदपाल को थमा दिया, जिसके कारण रणधीर सिंह गोलन निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरें और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ.
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र वस्तुतः कैथल जिले के अंतर्गत आता है, जिसका इतिहास सदियों पुराना माना जाता है. ऋषि पुंडरिक के नाम पर बसा यह शहर 10वीं शताब्दी के अंत में यह राजपूतों के कबीले का स्थान माना जाता है. पूंडरी अपनी लजीज फिरनी के लिए भी प्रसिद्द है, जो सावन के महीने में इसकी खपत देशभर में की जाती है.
हरियाणा विधानसभा की यह सीट चुनावों के लिहाज से बेहद दिलचस्प मानी जाती है क्योंकि यहां विगत छह बार से जनता ने निर्दलीय प्रत्याशियों को ही अपना प्रतिनिधि चुना है. इसी कड़ी में रणधीर सिंह गोलन को भी जीत प्राप्त हुयी, संगठन में उनकी बेहद अच्छी पकड़ रही है और जनता के मुद्दों पर भी वह कार्य करते आये हैं.
रणधीर सिंह गोलन ने पूंडरी सीट पर जीत हासिल करने के बाद भाजपा को समर्थन दे दिया था. वह विधायक होने के साथ साथ हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन भी हैं. 2014 के चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से चुनावों में भागीदारी की थी और तब उन्हें हार मिली थी.