नाम : रमज़ान अली
पद : पार्षद (कांग्रेस), वार्ड-80, काजी सादुल्लापुर, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड : 71183868
परिचय
रमज़ान अली एक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. छात्र जीवन से ही नेतृत्व की बेहतर क्षमता रखने वाले रमज़ान जी ने विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति आरंभ कर दी थी. उच्च शिक्षित रमज़ान जी ने बी.एस.सी तक शिक्षा ग्रहण की है. उनका निवास स्थान व कार्य क्षेत्र दोनों ही वाराणसी है. आरम्भ से ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़कर राजनीति में प्रवेश कर लिया था और वर्तमान में भी राजनीति के माध्यम से जनकल्याण के कार्यों में संलग्न हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2012 से राजनीति में प्रवेश करने वाले रमज़ान जी का रुझान प्रारम्भ से ही कांग्रेस में रहा है. पार्षद के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है.इसके अतिरिक्त मुस्लिम बहुल क्षेत्र के चलते वह मदरसा व चैरिटेबल अस्पतालों के मेम्बर भी हैं.
साथ ही वह नगर निगम
कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहें है. इसके अतिरिक्त
वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व साथ ही महानगर कांग्रेस कमेटी में
महासचिव के पद का निर्वहन भी कर रहें हैं.
उनकी काबिलियत के कारण व जनता के सहयोग से वर्तमान में रमज़ान जी वार्ड 80, काजी सादुल्लापुर, वाराणसी में पार्षद पद पर भी कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
रमज़ान जी के अनुसार आज राजनीतिक क्षेत्र में शिक्षित लोगों की आवश्कता है. उनका मानना है कि समाज को सही दिशा दिखाने वालों का इस क्षेत्र में काफी अभाव है. जिस करण क्षेत्र के विकास कार्य समय से पूरे नही हो पाते. यही कारण रहा कि उन्होंने राजनीति को जरिया मान कर जनहित के कार्य करने आरम्भ कर दिए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
काजी सादुल्लापुर से पार्षद रमजान जी का कहना है कि उनके वार्ड में सीवर की व्यवस्था नही है. जिस कारण वहां अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती है. साथ ही क्षेत्र में पेयजल का भी अभाव है. इन सभी समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए रमज़ान जी निरंतर कार्यशील हैं.
संपन्न विकास कार्य
पार्षदीय कार्यकाल में अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन करते हुए रमज़ान जी ने अपने प्रयासों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य करवाया. उनके अनुसार सड़कों की ख़राब स्थिति क्षेत्र की पिछड़ी छवि दर्शाती है. यदि समय से इन सड़कों की हालत पर गौर किया जाएं तो क्षेत्रवासियों की आधी समस्या तो स्वतः ही खत्म हो जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में एल.ई.डी लाइट की व्यवस्था करायी और साथ ही पार्कों का सौन्दर्यकरण कार्य भी कराया.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
रमज़ान जी भ्रष्टाचार को देश का अहम मुद्दा मानकर चलते हैं, उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण असल लाभ जनता तक नही पहुँच पाता, जिससे देश विकास की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाता. उनका मानना है की इसके लिए जनता और सरकार को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे, तभी देश प्रगति कर पायेगा.