नाम : रामसजीवन निर्मल
पद : प्रदेश अध्यक्ष (कांग्रेस), कोशाम्बी, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184110
परिचय
लोकहित की भावना के साथ समाज में बदलाव लाने की विचारधारा रखने वाले रामसजीवन निर्मल संत गाडगे धोबी महासभा, कोशाम्बी से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक अनुभवी नेता के तौर पर कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कार्यरत रामसजीवन जी मूल रूप से सिराठू, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक पर्दापण
रामसजीवन बहुजन समाज पार्टी के अंतर्गत राजनीति में कदम रखा तथा वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे. इसके पश्चात वह महासचिव भी रह चुके हैं. तदुपरांत कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होने के कारण वह इसी पार्टी से जुड़ गए. उस समय से लेकर वर्तमान तक वह कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
उनके अनुसार बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक के द्वारा चलाए गए मिशन जिसमें छुआछूत व असमानता के खिलाफ़ अभियान चलाया गया था. उससे वह बेहद प्रभावित हुए थे. जिससे वह राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए. इसी कारण उनका रुझान भी जनकल्याण के कार्यों में ही रहा है. जिस वजह से उन्होंने राजनीति के मार्ग को चुनने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र की समस्याएं कभी समाप्त नही होती. यहां पेयजल की समस्या काफी अधिक है. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नही है, जिससे बच्चों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न होती है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर वह बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा मानते हैं. जिन पर वह समझते हैं अत्यधिक कार्य होना चाहिए. उनके अनुसार सरकार के कारण नोटबंदी से आर्थिक मंदी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावा उनका कहना है कि बीते दिनों सरकार ने क्या कार्य किया इस पर कोई चर्चा नहीं होती. उनके कार्यों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.