नाम : रामनंदन तिवारी
पद : पार्षद (भाजपा), राम मनोहर लोहिया, वार्ड 41, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184028
परिचय
अयोध्या के राम मनोहर लोहिया वार्ड 41 से पार्षद रामनंदन तिवारी भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले भी वह सामाजिक कल्याण हेतु विभिन्न कार्य करते रहे हैं. लोकहित के ध्येय से राजनीति का हिस्सा बने रामनंदन ने समाजशस्त्र विषय से एम.ए तथा आई.टी.आई तक शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक पर्दापण
भारतीय जनता पार्टी से समाज को जोड़ने का उद्देश्य रखने वाले रामनंदन जी ने वर्ष 2008 में राजनीति में पदार्पण किया वह आमजन के बीच काफी लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने भाजपा के अंतर्गत अभी तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है. बूथ स्तर से राजनीति की शुरूआत करने के बाद वह बूथ अध्यक्ष के पद पर रहे. इसके उपरांत वह सेक्टर प्रभारी भी रहे और दो बार मंत्री के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में वह राम मनोहर लोहिया वार्ड से पार्षद पद पर अपने कर्तव्यों का वहन कर रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वर्तमान समय
में सरकार अपने स्तर पर लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने
बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए आयुष्मान योजना लागू की तथा गैस, चूल्हे वितरित
करने के उद्देश्य से भी योजना चलाई साथ ही सरकार ने आवास योजना भी निर्धन व असहाय
वर्गों के लिए कराई.
इसके अतिरिक्त छोटी-छोटी समस्याएं तो क्षेत्र में होती रहती है और साथ ही साथ उनका निवारण भी होता रहता है.
संपन्न विकास कार्य
रामनंदन जी ने अपने प्रयासों के माध्यम से गरीब व वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभ दिलाने का प्रयास किया. जिसके तहत उन्होंने सौभाग्य योजना के अंतर्गत 15-20 तक घरों में बिजली पहुँचाने का कार्य किया. साथ ही उन्होंने लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया. ताकि लोगों को जीवनयापन बेहतर हो सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने आवास व गैस चूल्हे की भी व्यवस्था लोगों को कराई. इसके अतिरिक्त वह लोगों की समस्याओं में उनका साथ देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार यदि देश को तरक्की की ओर अग्रसर होते देखना है, तो सर्वप्रथम जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की दिशा
में कदम बढ़ाने होंगे. देश में उत्पन्न सभी समस्याओं की जड़ वह जनसंख्या वृद्धि को
मानते हैं.