नाम – रामकरण काला
पद – विधायक (जजपा),
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
नवप्रवर्तन कोड – 71184814
रामकरण काला
कुरुक्षेत्र की शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने वर्ष 2019 में
जनता जननायक पार्टी से शाहाबाद में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. उन्होंने रिकॉर्ड
जीत प्राप्त करते हुए 69,233 मत प्राप्त किये और भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी को
32,127 वोटों से हराया.
कुरुक्षेत्र की
शाहाबाद तहसील के तेवडा गांव के निवासी रामकरण काला लम्बे समय से राजनीति व
सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए रहे हैं और शाहाबाद क्षेत्र में वह बेहद लोकप्रिय
नेता हैं. वस्तुतः उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषि रही है.
राजनीतिक रूप से
उनके सफ़र पर दृष्टि डाली जाये तो रामकरण काला वर्ष 2014 के चुनावों में ओमप्रकाश
चौटाला की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से विधायकी चुनावों में शिरकत की
थी परन्तु वह मात्र 553 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण बेदी से पीछे रह
गए थे. इस हार के बावजूद भी आमजन में उन्होंने अपने प्रति विश्वास कम नहीं होने
दिया और वर्ष 2019 में जनता जननायक पार्टी से वापसी करते हुए रामकरण काला ने
ऐतिहासिक विजय प्राप्त की.
गौरतलब है कि
शाहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के अधीन
आने वाली नौ विधानसभाओं रादौर, लाडवा, थानेसर, पिहोवा, गुहला, कलायत, कैथल, पूंडरी में से एक है. 1967 में गठित हुयी इस
विधानसभा सीट को अपने कृषि उपकरणों के उत्पादन व बिक्री के लिए जाना जाता है.
मारकंडा नदी के
किनारे बसा शाहाबाद इलाका शाहाबाद मारकंडा के तौर पर भी प्रख्यात है और यह एनएच-1
पर अंबाला व कुरुक्षेत्र के मध्य स्थित है. इस क्षेत्र को ऋषि मार्कंडेय की
तपोभूमि के रूप में जाना जाता है और कहा जाता है कि 1192 में हुए तराइन के युद्ध
के बाद यह क्षेत्र अस्तित्व में आया माना जाता है. भारतीय महिला हॉकी टीम की बहुत
सी सदस्याएं जैसे संदीप कौर, सुरेंद्र कौर, रितुरानी, जसजीत कौर, रानी रामपाल, नवजोत आदि इसी शहर से हैं.