नाम : रामजी सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) संदेश, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186755
परिचय
संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रामजी सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसप ग्राम के निवासी हैं. पेशे से कृषि से जुड़े हुए रामजी सिंह की शिक्षा स्नातक है, उन्होंने आंध्र प्रदेश की ककातिया यूनिवर्सिटी वारंगल से वर्ष 1994 में बीए की डिग्री प्राप्त की है.
संदेश विधानसभा की जानकारी
संदेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह भोजपुर जिले का हिस्सा है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धता के लिए विख्यात है.
इस विधानसभा क्षेत्र में संदेश और उदवंतनगर सीडी प्रखंड; कोइलवर सीडी ब्लॉक की जोकटा और कोइलवर (नगर पंचायत), ग्राम पंचायत सकड्डी, कुल्हरिया, ढंडिहा, भदवार, नरबीरपुर, खंगांव, गोपालपुर और जलपुरा सम्मिलित हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक की कमान संभाले हुए हैं, उन्होंने वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के संजय सिंह को 25,427 वोटों के अंतर से हराया था.
एफिडेविट के अनुसार रामजी सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले रामजी सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 2,01,625 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके नाम पर 5,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में उनके नाम पर 86,625 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके पास एक वर्ष 2015 के मॉडल की एक मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 60,000 दर्शायी गयी है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 50,000 रूपये के स्वर्ण और चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार रामजी सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रामजी सिंह के नाम पर कसप में एक कृषि भूमि हैं, जिसका मूल्य एफिडेविट में नहीं दर्शाया गया है. इसके अलावा उनके नाम पर 200 वर्ग फीट में बना एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत भी एफिडेविट में नहीं दर्शायी गयी है.