नाम : रमेश कुमार
पद : सपा पार्षद, इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड – 14, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय -
समाज सेवक के रूप में राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में कार्यरत रमेश कुमार जी लखनऊ के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड से समाजवादी पार्टी के पार्षद पद पर कार्यरत हैं. स्वेच्छा से राजनीतिक क्षेत्र में आवागमन करने वाले रमेश जी आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त हैं तथा समाज कल्याण के कार्य ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हैं.
राजनैतिक पदार्पण –
समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का ज़ज्बा युवावस्था से ही रमेश जी के अंतर्मन में रहा है. विगत 15 वर्ष से वे समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर बूथ स्तर पर आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं. राजनीति में प्रवेश का उनका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाकर उनका विकास करना है. सपा के अंतर्गत लखनऊ के पूर्व जिला सचिव के पद पर भी रमेश जी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं.
क्षेत्रीय समस्याएं –
रमेश जी का पार्षदी का यह प्रथम कार्यकाल है, इसलिए वे सामाजिक कार्यों में अधिक तल्लीन रहकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी सेवा करते हैं. पिछड़ा वार्ड होने के कारण इब्राहिमपुर में मूलभूत सुविधाओं जैसे, सडकें, नालियां, बिजली, पेयजल इत्यादि की समस्या काफी अधिक है. बहुत से इलाकों में एसडीएम के आदेश के बाद भी लकड़ी की पोल लगे हुए हैं, जिन्हें आरसीसी पोल में परिवर्तित करवाने के उद्देश्य से रमेश जी निकाय अधिकारियों से पत्रव्यवहार करते रहते हैं.
उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जन समस्याओं को सुनते रहते हैं, परन्तु नगर निगम से फण्ड राशि नहीं मिल पाने के कारण जन समस्याओं पर अमल नहीं कर पाने का अफ़सोस उन्हें रहता है. इसके साथ ही अधिकारी वर्ग किसी भी समस्या पर उचित सुनवाई नहीं करता, जिसके कारण जनता के प्रति उनकी जवाबदेही बेहद मुश्किल हो जाती है.
राजनीतिक अनुभव –
पार्षद के प्रथम कार्यकाल में ही रमेश जी को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सर्वप्रथम नगर निगम कार्यकर्ताओं का लापरवाही भरा रवैया है. क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों हेतु आर्थिक फंड नहीं मिलने से पार्षदी के कर्तव्यों का निर्वहन उचित प्रकार से नहीं कर पाने के कारण रमेश जी वर्तमान समय में संघर्षरत हैं.