नाम : रमेश कपूर (बाबा)
पद : पार्षद (भाजपा), चौक बाज़ार काली, वार्ड-108, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड
:
वेबसाइट : http://rameshkapoorbaba.com/
जीवन परिचय :
वर्ष 1953 में मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में रमेश कपूर बाबा जी लम्बे समय से राजनीति के क्षेत्र में हैं. इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त रमेश जी का रुझान बचपन से ही समाज हित के कार्यों में था, जिस कारण वे राष्ट्र संघ सेवक दल की बाल शाखा से भी जुड़े रहे. परिवार का व्यावसायिक पृष्ठभूमि पर आधारित होने के कारण उन्होंने भी अपने पिताजी की व्यापार में सहायता की. रमेश जी राजनीति में स्वयंसेवक के तौर पर भाजपा के आजीवन सदस्य बनकर कार्य करते रहे हैं. वर्तमान में लखनऊ जनपद से भाजपा पार्षद के रूप में वे क्रियाशील हैं.
राजनीतिक सफ़र :
सर्वप्रथम वर्ष 1989 में रमेश जी की कार्यकुशलता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें पार्षद के टिकट से चुनाव लड़ने का अवसर दिया. जनता के समर्थन एवं आशीर्वाद से उन्होंने विजय भी हासिल की. पार्षद के अतिरिक्त वे पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आसीन रहे हैं, जिनमें वार्ड अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्य समिति के अध्यक्ष पद प्रमुख हैं. फिलहाल भी रमेश जी पार्षद के दायित्त्व के साथ साथ भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
:
बाल्यकाल से ही राजनीतिक लोगों के मध्य रहकर रमेश जी को अनुभूति हुई कि उन्हें भी राजनीति के अंतर्गत किसी पद को प्राप्त करना चाहिए, जिससे वे जनता को सामाजिक, शैक्षिक, स्थानीय विकास आदि से लाभांवित कर सकें. उन्होंने महसूस किया कि राजनीति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बेहतर माध्यम है और इससे जुड़कर बहुत सी समस्याओं को लेकर ज़मीनी स्तर पर कार्य किया जा सकता है.
रमेश जी का यह
छठवां कार्यकाल है, जिसके अंतर्गत समाज की बेहतरी से जुड़े बहुत से कार्य वे करते
रहते हैं. वे निर्धन कन्याओं के विवाह, शिक्षा आदि के लिए आर्थिक सहायता भी करते
रहते हैं. साथ ही अपने मूल्यों, भारतीय संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं का भी वे आदर
करते हैं, जिसका असर उनकी कार्यशैली की सहजता के रूप में दृष्टिगोचर होता है.
क्षेत्रीय विकास
कार्य :
मूल रूप से पुराने लखनऊ के निवासी होने के कारण रमेश जी इस क्षेत्र की मौलिक समस्याओं से भली भांति परिचित हैं. अपने अनुभवों से उन्होंने जाना कि पुराने लखनऊ में ड्रेनेज सिस्टम गलियों के बीच से होकर गुजरता है, जिसके दोनों ओर आवास स्थित हैं. सीवर समस्या से निजात पाना इस क्षेत्र के लिए सरल नहीं था, इसलिए रमेश जी ने तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से सीवर समस्या का सुधार करने का वैज्ञानिक स्तर पर प्रयास किया. उन्होंने सड़कों को चौड़ा करवाने के साथ ही सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया.
साथ ही क्षेत्र
में पेयजल सम्बन्धी परेशानी काफी अधिक थी, जिसके चलते रमेश जी ने ट्यूबवेल की
व्यवस्था करवाई और पुराने जलापूर्ति माध्यम विक्टोरिया पम्पिंग स्टेशन के अंतर्गत
पंपों की संख्या भी बढ़वाई, जिससे निवासियों को जलापूर्ति की दिक्कतें न उठानी पड़े.
राष्ट्रीय
मुद्दों के प्रति विचारधारा :
वर्तमान में प्रधानमंत्री जी की व्यापक क्रियाशीलता का रमेश जी तहेदिल से स्वागत करते हैं, उनके अनुसार आज देश में बहुत से सकारात्मक बदलाव आए हैं. पहले जहां भारत विदेशों से कर्जा लिया करता था, वहीं आज हम विभिन्न देशों की आर्थिक सहायता कर रहे हैं.
उनका मानना है
कि भले ही विकास की रफ़्तार कुछ कारणों से धीमी अवश्य है, परन्तु शोषण भरी नीतियों
को बदलने में और देश को सही दिशा की ओर लाने में समय तो लगता ही है. रमेश जी के
अनुसार आज देश की आर्थिक व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी मजबूत हुई है.
भ्रष्टाचार, घोटालों आदि पर रोक लगने की दिशा में अभी बहुत कार्य होना बाकी है, साथ ही रमेश जी कहते हैं कि यदि देश में व्यापार का सुगम संचालन करना है तो अंतर-राज्य परिवहन तंत्र विकसित होना चाहिए, ये कुछ छोटे प्रयास हैं, जिनसे देश में विकास को वास्तविक रफ़्तार मिल सकती है. केंद्रीय सरकार आज देश को विकसित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है और इन प्रयासों को जनता द्वारा समर्थन दिया जाना चाहिए.