नाम : रमेश
चन्द्र यादव
पद : पार्षद
प्रतिनिधि (सपा), प्रयाग घाट, वार्ड 52 (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड़ :
71184385
परिचय
रमेश चन्द्र यादव
प्रयागराज के प्रयाग घाट वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने
आरम्भिक शिक्षा प्रयागराज से ही पूरी करने के साथ-साथ स्नातक और एलएलबी की डिग्री
भी प्राप्त की है. वह छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में अपना योगदान अंकित करा
रहें हैं. समाजवादी पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर वह जनकल्याण
कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला यादव
वार्ड-52, प्रयाग घाट से पार्षद हैं और रमेश चन्द्र यादव
जन प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक व क्षेत्रीय विकास कार्यों में सहभागीदारी दे रहे
हैं.
राजनीतिक पर्दापण
अपने कॉलेज के दिनों
से ही रमेश चन्द्र यादव ने समाज और राजनीति से जुड़े कार्य करने आरंभ कर दिए थे,
इसके बाद उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की और यहीं से अपने
राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. लम्बे समय तक सपा में रहते हुए उन्होंने वार्ड महासचिव,
एडीए बोर्ड सदस्य और नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर अहम भूमिका निभाई.
इसके साथ ही वह दो बार प्रयाग घाट से पार्षद भी रहे हैं, वर्ष 2017 में महिला सीट
से उन्होंने पत्नी उर्मिला यादव को चुनावों में खड़ा किया, जिसमें उन्होंने भी जीत
हासिल की.
सामाजिक अगुवाई
हालांकि रमेश
चन्द्र यादव ने पहले व्यापार के साथ साथ सामाजिक कार्यों की शुरुआत की और मध्य
प्रदेश से खादी ग्रामोद्योग के साथ व्यापारिक तौर पर जुडे रहे, लेकिन उन्होंने
महसूस किया कि दूर व्यापर होने और अपने सामाजिक क्रियाकलापों में अधिक व्यस्त रहने
के कारण वह व्यापार को समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए उन्होंने व्यापार बंद कर
समाज और राजनीति को ही पूरा समय दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
रमेश चन्द्र यादव
के अनुसार उनके वार्ड में सड़कों और नालियों से जुडी समस्याएं काफी अधिक हैं. चूंकि
प्रयाग घाट का दायरा काफी बड़ा है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की संख्या भी अधिक
होनी चाहिए, जिसका अभाव वार्ड में देखा जा सकता है. पार्षद प्रतिनिधि रमेश चन्द्र
यादव के अनुसार मानकों के अनुसार एक वार्ड में 32 सफाई कर्मचारी होने चाहिए, जबकि
वार्ड में मुश्किल से 24 कर्मचारी हैं, जिसके कारण सफाई व्यवस्था लचर हो जाती है.
इसके साथ ही रमेश
चन्द्र यादव बताते हैं कि वार्ड में सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ है, किन्तु
उसमें तकनीकी तौर पर खामियां है क्योंकि सारा कार्य जनमानस के अनुरूप हुआ है. इसके
चलते भविष्य में जब सीवर व्यवस्था शुरू होगी तो समस्याएं देखने को मिलेंगी.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड में हो रहे
विकास कार्यों के बारे में रमेश चन्द्र यादव का कहना है कि उनके पार्षदीय कार्यकाल
से पहले इस वार्ड को विकास हेतु बजट मुहैया नहीं हो पाता था, क्योंकि पहले यह नगर
पालिका क्षेत्र में आता था और अब परिवर्तित होकर नगर निगम बन गया है. जिससे पहले
के अनुरूप बहुत से बदलाव आये हैं. अब यहां पेयजल व्यवस्था भी कुछ हद तक सुधरी है,
हालांकि कुछ मोहल्लों में पुरानी पाइपलाइन पड़ी हुई हैं, जिसके चलते कुछ परेशानी हो
जाती है.